आनंद संस्थान द्वारा विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन किया गया। आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

परिवारों में संबंधों और पूरकता ही न्याय का मार्ग

न्याय स्वयं से शुरू कर समाज तक ले जायेंगे

बडौद-आनंद संस्थान मध्य प्रदेश द्वारा आनंद से संबंधित कुछ चयनित अंतर्राष्ट्रीय या विश्व दिवसों की श्रृंखला में इस माह में विश्व सामाजिक न्याय दिवस का आयोजन जिलाधीश राघवेंद्र सिंह, नोडल अधिकारी और एडीएम आर पी वर्मा तथा जिला समन्वयक ओ पी विजयवर्गीय के निर्देशन,मार्गदर्शन में शासकीय महाविद्यालय बड़ौद में प्राचार्य डॉ वंदना शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद विभाग और आज के दिवस की भूमिका रखते हुए छात्र छात्राओं से संवाद प्रारंभ किया जिसे आगे बढ़ाते हुवे जिला संपर्क प्रभारी और मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने निर्भय समाज में स्वयं और परिवार की भूमिका और पूरकता पर चर्चा करते हुए समाज में व्याप्त विभिन्न प्रकार के अन्याय और विषमताओं को दूर करने में युवाओं से सहयोग की अपील की और मानव लक्ष्य पर चर्चा की । गीत मानवता के लिए ऊषा की किरण जगाने वाले हम के माध्यम से भी प्रेरित करने का प्रयास किया। प्रतिक्रिया देते हुवे छात्रों रामेश्वर मालवी,कुशाल सिंह आदि ने भी अपनी बात रखी और अपने दोस्तों के साथ समाज में इस दिशा में कार्य करने की भावना व्यक्त की। आनंदम सहयोगी मणिशंकर शर्मा ने भी संबोधित करते हुवे मदद के मार्ग से आनंद की ओर चलने की बात कही। इस अवसर पर स्टॉफ के प्राध्यापक डॉक्टर तुषार गरगे सर, श्री गोपाल सोलंकी,श्री दुर्गा प्रसाद डॉ श्याम सुंदर कुमावत श्री नंदराम सोलंकी डीआर मीनल मेहना श्रीमती रुचि सोनी डॉ राजेंद्र मेवाडा श्री विष्णु प्रसाद भाला श्री प्रदीप सैनी डॉ प्रियंका चौबे मैडम अंजलि अंबिया उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. रुचि सोनी ने किया । प्राचार्य और स्टॉफ ने बताया कि हमें संवाद सुनकर स्वयं से जुड़ाव महसूस हुआ!