दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश मली रिपोर्ट
सुसनेर। मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के द्वारा आज गुरुवार की दोपहर में 2 बजे इंदौर कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित सुसनेर रेस्ट हॉउस पर संघ के जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर व जिला उपाध्यक्ष यूनुस लाला पत्रकार साबीर लाला का स्थानीय पत्रकारो के द्वारा स्वागत किया गया। यहाँ पर सभी ब्लॉक अध्यक्ष मांगीलाल सोनी के नेतृत्व में सभी पत्रकारो को संघ के नवीन प्रेस कार्ड वितरित किये गए। इस अवसर पर पत्रकार संजय जैन ललित सिघय जफर खान। इरशाद खान युगल किशोर परमार राकेश बिकुनिया दिपक जैन दिपक राठौर मनीष राठौर याहया खान संजय चौहान महेंद्र मीणा अक्षय राठौर राजेश माली गोपाल प्रजापत मनोज माली आदि श्रमजीवी पत्रकार संघ के पत्रकारगण बडी संख्या में उपस्थित थे