ब्लॉक बड़ौद में अल्पविराम कार्यशाला संपन्न,अल्पविराम से आज स्वयं को पहचाना।

ब्लॉक बड़ौद में अल्पविराम कार्यशाला संपन्न

अल्पविराम से आज स्वयं को पहचाना
सुरेश राठौर की रिपोर्ट-24-09-2025

बड़ौद- ब्लॉक स्तरीय एक दिवसीय अल्पविराम परिचय कार्यक्रमों की श्रृंखला में जिले में द्वितीय आयोजन ब्लॉक बड़ौद में आजीविका मिशन के सभागार में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पुलिस थाना बडौद में आज ही पदस्थ हुए थाना प्रभारी रूप सिंह बैस थे।कार्यक्रम के बारे सुनकर उन्होंने कहा कि वे इस कार्यक्रम से भविष्य में जरूर जुड़ना चाहेंगे,कैलाश भावसार द्वारा प्रस्तुत हमको मन की शक्ति देना प्रार्थना के बाद मास्टर ट्रेनर मनीष परमार ने आनंद की और सत्र के माध्यम से आनंद क्या है ,कैसे बढ़ता और कब घटता है प्रश्नों के माध्यम से चर्चा करते हुए अल्पविराम के बारे में बताया मास्टर ट्रेनर कैलाश भावसार ने आनंदम सहयोगी दिनेश सिंह आंजना के सहयोग से जीवन का लेखा जोखा सत्र संचालित किया जिसमें इस बात की और ध्यान दिलाया गया कि जीवन में मदद,कृतज्ञता,क्षमा के भावों को सम्मिलित करने से आनंद की और कदम बढ़ाया जा सकता है।सत्रों से जुड़े कुछ वीडियो के साथ भी चर्चा की गई।आनंदम सहयोगी ईश्वर शर्मा ने फ्रीडम ग्लास सत्र में कुछ प्रतीकों के माध्यम से दिखाया की उन्होंने अपने जीवन में किस प्रकार ईर्ष्या, जलन आदि नकारात्मक विचारों को अल्पविराम के द्वारा देखा और उन्हें हटाकर आनंद प्राप्त किया।प्रतिभागियों में रामनारायण देवड़ा,राजू चौहान,रविन्द्र खोचे,महेंद्र सिंह, राजेंद्र लववंशी, जीवन सिंह,सुनीता सूर्यवंशी,जोतपुरी गोस्वामी, कुसुम शर्मा,काजल शर्मा,सुरेश राठौर ने सत्रों के दौरान अपने अनुभव सुनाए।उन्होंने बताया कि आज इस कार्यक्रम के माध्यम से हमने स्वयं को पहचाना।आनंद विभाग जिला संपर्क कैलाश भावसार और जन अभियान परिषद के ब्लॉक समन्वयक श्री मदनलाल मालवीय ने सफल आयोजन हेतु एक दूसरे की टीम के सहयोग और विभिन्न विभागों से आए अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर आजीविका मिशन विभाग के श्री शिवनारायण शर्मा,जन अभियान परिषद से राजेंद्रसिंह लववंशी,शिवनारायण वर्मा,सुनीता सूर्यवंशी,दिलीप कुमार गेहलोत,नारायणसिंह आंजना,दशरथसिंह आंजना,जोतपुरी गोस्वामी,हरिसिंह आंजना, सुरेश राठौर, अशोक राठौर उपस्थित थे।