शासकीय नवीन हाई स्कूल बापचा बड़ौद में जल जीवन मिशन अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टीम में जल ही जीवन के विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

बडौद-शासकीय नवीन हाईस्कूल बापचा बडौद में जल जीवन मिशन अंतर्गत ब्लॉक स्तरीय टीम ने जल ही जीवन है विषय पर एक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जिसमें छात्र-छात्राओं ने जल के स्रोत,उपयोग,जल प्रदूषण के कारण और बचाव के उपाय आदि बिंदुओं पर तात्कालिक रूप से अपने विचार व्यक्त किए । प्रतियोगिता में कक्षा नौवीं के भैया रामसिंह को प्रथम एवं जसवंत सिंह को द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर ब्लॉक टीम के प्रद्युम्न शर्मा,सुमित परमार,पीरु गोस्वामी द्वारा पुरस्कृत किया गया।यह प्रतियोगिता बच्चों को जल के उपयोग के प्रति जागरूक बनाने हेतु आयोजित की गई। इस अवसर पर संस्था के कैलाश भावसार,विष्णु परिहार,सुनीलकुमार जोशी,रंजीत पहाड़िया,दशरथसिंह,हरीश मालवीय आदि उपस्थित थें।