छत्रपति शिवाजी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया।आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट

बडौद-शासकीय नवीन हाई स्कूल बापचा बड़ौद में सकल भारतीय जनमानस के राष्ट्रीय नायक छत्रपति शिवाजी महाराज की 394 जयंती मनाई गई। संस्था के शिक्षक सुनील कुमार जोशी ने शिवाजी महाराज के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कक्षा 9वीं की बहिनों ने विद्यालय में ही खिले फूलों की सुंदर रंगोली और पुष्पहार बनाया। अतिथि शिक्षक दशरथ सिंह परिहार ने शिवाजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनकी वीरता के प्रसंग को बच्चों के समक्ष सुनाया जिससे बच्चों को इतिहास में शिवाजी के महान कार्यों से प्रेरणा प्राप्त हुई। इस अवसर पर स्टाफ के शिक्षकगण उपस्थित थें।