सरपंच सचिव द्वारा प्रधान मंत्री आवास उपलब्ध करवाने के लिए हितग्राहियों से मांगी जा रही रिश्वत
संवाद दाता दिनेश सोलंकी
देवास जिले की तहसील सोनकच की ग्राम पंचायत परदीखेड़ा मे सरपंच और सचिव द्वारा ग्राम खरसी के माखन पिता रामसिंग से प्रधान मंत्री आवास उपलब्ध करवाने के लिए दस हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई हितग्राही अनुसूचित जाति से आता है जो कि बहुत ही गरीब वा मध्यम परिवार हैं माखन सिंह का कहना है कि परपंच वा सचिव दोनों के द्वारा मुझसे दस हज़ार रुपए की रिश्वत मांगी गई और कहा कि हम तुम्हे आवास उपलब्ध करवा देगें जब संवाद दाता ने जनपद पंचायत सीईओ से इस मामले में चर्चा की तो सीईओ ने बताया कि यह मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है इस पर हम कार्यवाही करवाएंगे और यदि सरपंच सचिव अपराधी पाए गए तो उनके उपर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करवाएंगे