देवास में वकालत के संबंध में अधिवक्ताओं के लिए वृहद कार्यशाला का आयोजन 25 फरवरी को
देवास। शहर में एडवोकेटस के लिए लॉ सेमिनार का आयोजन मल्हार स्मृति सभागृह में किया जा रहा है। सिनियर एडवोकेट अशोक वर्मा ने शहर की एक निजी होटल में लॉ सेमिनार से संबंधित प्रेस कॉन्फ्रेंस में शहर समस्त पत्रकारों की मौजूदगी में उनके द्वारा किए गए सवालों में जवाब में बताया कि वर्तमान न्यायिक व्यवस्था, भारत देश में अंग्रेजों के काल से प्रचलन में है। अधिवक्ताओं के पेशे को नोबल प्रोफेशन माना गया है। अधिवक्ता के पेशा गरिमा मय है तथा समाज में उन्हें सम्मान से देखा जाता है। संचार क्रॉति तथा विधिक क्षेत्र में विस्तार एवं नवीन शिक्षण संस्थाओं के पदार्पण के साथ समाज में एकाएक विधिक व्यवसाय के प्रति आकर्षण बड़ा हैं।
देवास जिला अभिभाषक संघ में वर्तमान में लगभग 850 सदस्य है जिसमे 500 से अधिक सदस्य नवांगतुक है। विधिक व्यवसाय में नवआगुतुको के लिए प्रारंभिक दौर संघर्ष से परिपूर्ण रहता है , यह सर्वविदित हैं। किंतु इसी संघर्ष से एक कुशल एवं श्रेष्ठ अधिवक्ता न्यायिक एरिना में पदार्पण होता है। विधिक व्यवसाय की इसी गरिमामय परंपरा को आगे बढ़ाने की दिशा में अशोक वर्मा एंड एसोसिएट्स द्वारा दिनांक 25 फरवरी को मल्हार स्मृति सभागृह देवास में विधि सेमिनार का आयोजन होाग। उक्त सेमिनार Dignity Of Legal Profession एवं Art Of Advocacy & How To Excel In it विषय पर होगा। लॉ सेमिनार में आमंत्रित अतिथि इन विषयों पर अपना अनुभव साझा करेगे।