देवास। नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर नर्मदे युवा सेना द्वारा प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी भव्य मां नर्मदा यात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों की संख्या में माता – बहनों एवं विभिन्न जिलों से आए नर्मदे युवा सेना के पदाधिकारी ने भाग लिया,सभी मुख्य
अतिथियों द्वारा उद्बोधन के पश्चात पुण्य सलिला मोक्ष दायनी मां नर्मदा जी का पूजन कर यात्रा का शुभारंभ किया गया यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र अयोध्या से आया माता सरयू का कलश रहा जिसके द्वारा भगवान सोमेश्वर का अभिषेक किया गया।
यात्रा में राम, लक्ष्मण एवं नर्मदा जी के रूप में रथ पर सवार बच्चो ने लोगो का मन मोह लिया एवं बैंड व ढोल की थाप पर माताएं बहनें भक्ति रस में डूब कर नृत्य करती हुई शहर के मुख्य मार्गो से गुजरी।
यात्रा में मुख्य अतिथि के रूप पूर्व कैबिनेट मंत्री सज्जन सिंह वर्मा,पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव,पत्रकार अनिल सिकरवार सहित सभी नर्मदे युवा सेना के कार्यकर्तागण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहें।
यात्रा में विभिन्न दलों की जनप्रतिनिधि एवं शहर के प्रबुद्ध जन उपस्थित थे जब हजारों की संख्या में मात्राएं प्रवेश अग्रवाल के साथ शहर के मुख्य मार्ग पर निकली शहर के व्यापारियों एवं समाज जनों ने अपार श्रद्धा के साथ जगह-जगह अपने प्रतिष्ठानों से यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।