अब उल्टी हुई कहावत दूल्हा तो जाएगा दुल्हन रानी के साथ लड़की ने दिया लड़के से शादी करने के लिए राजस्थान से आकर ग्राम मोड़ी में धरना

दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। पहले हिंदी फिल्मों में लड़के लड़की के प्यार और फिर शादी के बाद गाना फिल्माया जाता था कि दुल्हन तो जाएगी, दूल्हे राजा के साथ, परन्तु जनपद पंचायत सुसनेर के समीपस्थ ग्राम मोड़ी में राजस्थान की एक लड़की ने आकर डेरा डालकर इस गाने के बोल को बिल्कुल उल्टा कर दिया है। यानी कि दूल्हा को जाएगा दुल्हन रानी के साथ। जी हाँ हम बात कर रहे ग्राम मोड़ी में राजस्थान के झालावाड़ से आई एक युवती ने अकेली आकर तीन, चार दिनों से लड़के के घर के सामने डेरा डाल रखा है और लड़के से शादी के लिए जिद पर अड़ी हुई है। सुसनेर जनपद के ग्राम मोड़ी में यह नए प्यार के इजहार का मामला आया है जब वेलेंटाइन डे के दिन ग्राम के बालचन्द पंवार के घर उक्त युवती पहुँची ओर उनके लड़के शादी की जिद करने लगी। जब लड़के के पिता और घरवालों ने युवती को समझाया परन्तु वह अपनी जिद पर अड़ी हुई है जिस थक हार कर तीनो दिनों बाद युवती की शादी करने की जिद से परेशान होकर युवक ओर उसके पिता बालचन्द पंवार ने सुसनेर आकर पुलिस की मदद की गुहार की। परन्तु युवक एवं उसके पिता के सुसनेर पुलिस में शिकायती आवेदन देने के बावजूद युवती अपनी जिद पर जस की तस अड़ी हुई है।
सुसनेर पुलिस थाना प्रभारी अनिल कुमार मालवीय की जानकारी के अनुसार, सुसनेर थाने के ग्राम मोड़ी निवासी बालचन्द पंवार अपने लड़के आकाश पंवार के विवाह के लिए 2 वर्ष पूर्व झालावाड़ निवासी उक्त लड़की को देखने उसके घर पर गए थे। परन्तु किसी कारणवश रिश्ते की बात नही बनी। परन्तु उसके बावजूद झालावाड़ निवासी उक्त युवती तब से ही फ़ोन पर आकाश को परेशान कर रही है। ओर जबर्दस्ती शादी के लिए दबाव बना रही थी। परन्तु 14 फरवरी वेलेंटाइन डे के दिन उक्त युवती ग्राम मोड़ी में आकाश के घर आ धमकी ओर पूरी दुनिया के युवक युवती की तरह अपने एक तरफा प्यार का इजहार कर शादी की जिद आकाश और उसके घर वालो से करने लगी। अब लड़की ने लड़के आकाश और उसके घर वालो को तीन दिन का समय दिया है ओर धमकी दी है कि शादी के लिए हां कर दे वर्ना वो आत्महत्या कर लेगी।

थाने पर शिकायत के बाद फिर घर पहुँची ययवती
राजस्थान के झालावाड़ की युवती के जबरन अपने घर मे घुसकर शादी का दबाव बनाने पर ग्राम मोड़ी के बालचन्द पंवार ओर युवक आकाश पंवार ने डायल 100 पर कॉल करके इसकी वाकये की सूचना दी। जिस पर युवती को सुसनेर थाने भेजा गया। परन्तु गुरुवार की देर शाम थाने से बाहर आकर युवती फिर ग्राम मोड़ी पहुचकर आकाश पर फिर से शादी का दबाव बनाने लगी। जिस पर आकाश एवं उसके परिवार वालों ने पहले सुसनेर थाने में आवेदन दिया फिर वो जिला मुख्यालय आगर पहुँचकर जिला पुलिस अधीक्षक को आवेदन देने पहुँचे। एवं एसपी को शिकायती आवेदन दिया। पुलिस ने पहले तो इसे पारिवारिक मामला समझकर रफा दफा करने की कोशिश भी की। परन्तु युवती के टश से मस नही होने और शादी का पूरी गम्भीरता से दबाव बनाने पर कार्यवाही की बात पुलिस के द्वारा की जा रही है।

युवती के पिता भी बोले शादी करो नही तो जेल जाओ

युवती की अपने गांव में अपने घर मे घुसकर शादी का दबाव बनाने पर युवक आकाश एवं उसके पिता ने इसकी जानकारी झालावाड़ में फोन पर युवती के पिता को दी। जिस ओर युवती के पिता भी आकाश और उसके घर वालो से बोले कि हां शादी करो उससे या जेल जाओ नही तो फिर। लड़की के पिता ने भी लड़की को समझाने की बजाय आकाश के पिता को शादी नही करने पर जेल भेजने की धमकी दी।
पुलिस ने फिलहाल युवती को समझा बुझाकर उसके घर झालावाड़ रवाना कर दिया।
“ग्राम मोड़ी में बालचन्द पंवार के घर पर बिना किसी मांगलिक सम्बंध के जबर्दस्ती लड़की के युवक आकाश के घर धुसने की शिकायत मिली है। मामले में जांच की जा रही है। पूरी जांच पड़ताल के बाद उचित कार्यवाही की जाएगी।”- अनिल कुमार मालवीय, थाना प्रभारी सुसनेर।
चित्र : युवती जो शादी के लिए बना रही तीन से दबाव।