सरस्वती विद्या मन्दिर में बसंत पंचमी , विद्यारंभ संस्कार एवं समपर्ण उत्सव सम्पन्न ।

अशोक फोटोग्राफर की रिपोर्ट –
बड़ौद नि.प्र. :- स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर (उ.मा.वि.) बडौद में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यापर्ण एवं दीप प्रज्ज्वलित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दोस्ती सोनी (पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विश्व छात्र परिषद), विशेष अतिथि भगवत्स्वरुप ग्रैवी (समिति सदस्य), नारायणसिंह मालदावड़िया (संस्था कार्यशाला) एवं विश्वनाथ विजयकुमार जैन ने की। अतिथि प्रशिक्षक आचार्य मुकेशराव ढोले ने कक्षाएं बनाईं। अतिथि स्वागत ईश्वर शर्मा एवं हरीश गोस्वामी ने किया। इसके पुरातन प्रवेशी नन्हें-मुन्नो का विद्यारंभ संस्कार (पतिपूजन) वैदिक विधि से मंत्रो उच्चारण द्वारा घर-यज्ञ में आहुति दी गई। होम-यज्ञ विद्यालय के आचार्य ईश्वर शर्मा द्वारा लिखा गया। एवं प्रणव अक्षर ॐ लेखक नवीन प्रवेशित भाण्या/बहिनो का भारतीय संस्कृति के अनुसार विद्यारंभ संस्कार निषेध किया गया। इसकी मूर्ति मुख्य अतिथि मित्र सोनी द्वारा दान के भाव पर प्रकाश डाला गया। इस पर समिति, भाण्या/बहिन, अभिभावक, पूर्व विद्यार्थी, समस्त आचार्य/दीदी परिवार द्वारा मां सरस्वती के सामथ्र्य को कार्यान्वित किया गया। इस अवसर पर हंसवाहिनी शिक्षा समिति बडौद के पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रह रहे हैं। एवं आगामी वर्ष 2024-25 के लिए कई भाण्या/बहिनों के नव प्रवेश के लिए उनके पाल्य संरक्षकों द्वारा नामांकन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एवं वृद्ध आचार्य मुकेशराव ढोले ने किया।