अशोक टैगोर की रिपोर्ट –
बडौद। फ़ोरिशियल न्यू हाई स्कूल बाचा बड़ोद में माँ सरस्वती का आगमन दिवस मनाया गया, शाला की आरती तुलसी, अनुराधा, रिया, राधा ने फूलों से रंगोली सजाई, और पुष्पहारा विंद्य कोमल ने तैयार कर सरस्वती पूजन किया। इस अवसर पर संस्था के भव्य पर्वतारोहण जी, सुनील कुमार जोशी जी और दशरथ सिंह परिहार, सु श्री तृप्ति श्रंघी ने बसंत पंचमी के महत्व पर प्रकाश डाला।कार्यक्रम का संचालन विष्णु परिहार ने किया। ज्ञान संस्था प्रभारी कार्यशाला कैलाश भावसार ने दी।