खटीक समाज के नीरज सांवलिया हुए सम्मानित

व्यास टाइम्स
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। जिला उद्यान अधीक्षक झाबुआ एवं महाराज खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के सचिव समाज रत्न नीरज सांवलिया को उद्यानिकी के क्षेत्र में मध्य प्रदेश में उत्कृष्ट कार्य करने हेतू भोपाल में राज्य स्तरीय सम्मान एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। नीरज सांवलिया ने पात्र हितग्राहियों को समय-समय पर शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान कर उनको उद्यानिकी फसलों के लिए निरन्तर प्रेरित किया। एवं निरन्तर दिन रात मेहनत कर हितग्राहियों के संपर्क में रहकर उनको उचित मार्गदर्शन प्रदान किया। क्षत्रिय खटीक समाज के समाज रत्न श्री सांवलिया की उपलब्धि पर महाराजा खटवांग सेवा समिति के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बोरीवाल एवं समिति ने पुष्प गुच्छ भेंट कर बधाई दी। संपूर्ण समाज एवं समिति के सदस्यों ने श्री सांवलिया के उज्जवल भविष्य की कामना की। उक्त जानकारी महाराजा खटवांग पुण्यार्थ सेवा समिति के प्रवक्ता पीरु लाल खटीक सुसनेर द्वारा दी गई।
चित्र : नीरज सांवलिया को सम्मानित करते हुए अतिथि।