मिलकर पहुँचायेंगे हर घर जल जल जीवन मिशन कार्यशाला का आयोजन

देवास। जि़ले में जल जीवन मिशन कार्यक्रम से सफल और सुचारू संचालन के लिए ग्राम जल एवम् स्वच्छता समिति के सदस्यों के क्षमता संवर्धन हेतु तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ 8 फरवरी 2024 को श्री खेड़ापति इंटरनेशनल होटल देवास में हुआ।

इस प्रशिक्षण का उद्देश्य प्रतिभागियों को जल जीवन मिशन का परिचय , स्टेकहोल्डर संस्थाओं की भूमिका जल स्त्रोत में जल सातत्य ग्रे वाटर प्रबंधन, जल गुणवत्ता प्रबंधन जैसे विषयों पर व्यावहारिक जानकारी देना है और प्रेरित करना है।

जिससे वे अपने अपने गावो में योजना के सुचारू संचालन की योजना बना कर उस पर काम कर सकें। उल्लेखनीय है कि इस श्रृंखला के द्वितीय प्रशिक्षण में विकास खण्ड सोनकच्छ के प्रतिभागियों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में विधायक प्रतिनिधि महाराज विक्रम सिंग पवार ने उपस्थित होकर प्रशिक्षुओं को मार्गदर्शन दिया।

प्रशिक्षण में अमित सिंह कार्यपालन यंत्री लो. स्वा. या. विभाग, विजय सिंह रावत, सहायक यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग देवास एवं जिला व ब्लॉक समन्वयक ने स्वयं उपस्थित होकर प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया।

प्रशिक्षण में देवास जि़ले के देवास ब्लॉक के 10 गाँव के कुल 52 महिलाएँ और पुरुष प्रतिभागी एवं देवास जिले के सोनकच्छ ब्लॉक के 10 गाँव के 54 प्रतिभागि भाग ले रहे हैं। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन नेशनल जल जीवन मिशन द्वारा चयनित की रिसोर्स सेंटर विभावरी संस्था द्वारा व लोक स्वास्थ यांत्रिकी विभाग , देवास के सहयोग से किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम विभावरी संस्था के प्रशिक्षक दल द्वारा किया जा रहा हैं जिसमें डॉ सुनील चतुर्वेदी ,डॉ सोनल शर्मा , अमर येवले, विपिन पण्ड्या, संदीप नाइक, मनोज कुलश्रेष्ठ एव विभावरी संस्था के साथी सम्मिलित हैं।