आज एकीकृत हाई स्कूल दतरावदा एवं एकीकृत माध्यमिक विद्यालय नाईहेडा एवं एकीकृत माध्यमिक विद्यालय टपरियाहैडी का विद्यालय अवलोकन किया गया जिसमें FLN मैले की गतिविधियां संचालित की गई l मेले में स्वयंसेवक एवं माताओं ने भी मैले में भाग लिया जिसमे अलग अलग स्टॉल लगाएं गए जिसमें बच्चे खुलकर गतिविधियों में भाग ले रहे थे l
पीरामल फाउंडेशन से श्री बालचंद कारपेंटर जी जन शिक्षक श्री बालचन्द सिंगला जी और राज्य शिक्षक संघ जिला अध्यक्ष श्री सुरेश डांगी जी मेले में उपस्थित रहेl