आचार्य श्री का हुआ मंगल प्रवेश
पत्रकार -विष्णु प्रसाद/
जिला रिपोर्टर
व्यास टाइम्स चौमहला
झालावाड़!उन्हेल नागेश्वर कस्बे में मंगलवार को आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी महाराजा का मंगल प्रवेश हुआ शाखा अध्यक्ष सोनु जैन ने बताया कि गुरुदेव बडौद की ओर से विहार कर के नागेश्वर तीर्थ पहुँचे जहाँ आलोट रोड ह्रींकार गोशाला से नवरत्न परिवार व् नागेश्वर तीर्थ पेड़ी व समाज जन ने की गुरुदेव की आगवानी की व गुरुदेव के जयकारों के साथ नाचते झूमते आचार्य श्री का मंगल प्रवेश हुआ साथ महिलाओं द्वारा गवली करके गुरुदेव को वधाय गया आचार्य श्री के द्वारा मांगलिक सुनायी गयी तथा दोपहर 1 बजे आचार्य श्री ने समाजजन के यहां मंगल पगलिये किये इस दौरान श्री संघ , नवरत्न परिवार सहित समाजजन उपस्तिथ रहे ।