ग्राम गुराडिया झाला तहसील गंगधार जिला झालावाड़ में बाल संत सुश्री मनीष जी साध्वी द्वारा आज श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा

ग्राम गुराडिया झाला तहसील गंगधार जिला झालावाड़ में बाल संत सुश्री मनीष जी साध्वी द्वारा आज श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा का चौथ दिन एवं श्री कृष्णा जन्मोत्सव बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और साध्वी जी द्वारा भगवान श्री कृष्ण का जन्म की कथा विस्तार से सुनाई गई जिस प्रकार देवकी और वासुदेव ने 12000 साल तक तपस्या की उसके पश्चात भगवान श्री कृष्णा प्रकट हुए और उन्होंने कथा में यह कहां की भगवान मां से कभी प्रकट नहीं होते हैं माला से प्रकट हुए हैं इस कथा को पूरे विस्तार से समस्त ग्राम वासियों को सुने इसी के साथ श्री कृष्णा जन्मोत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया जय श्री राधे