मातृशक्ति अखंड दीप शताब्दी श्रद्धा सर्वर्धन कलश उपयात्रा ग्राम डुंगरिया पहुंची।
*व्यास* *टाइम्स* *बैरसिया*
शक्ति कलश की स्कूली छात्र छात्राओं ने की पूजा अर्चना।
बैरसिया::अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में एवं जोनल संगठन भोपाल के मार्गदर्शन में म.प्र.में 201 रथों के माध्यम से
- मातृशक्ति अखंड दीप शताब्दी श्रद्धा संवर्धन उपयात्रायें प्रदेश की लगभग 800 से एक हजार ग्राम पंचायतों के ग्रामों में 27 जनवरी 2024 से 17 अप्रैल 2024 तक निकाली जा रही हैं इसी श्रँखला में मंगलवार को रथ क्रमांक 132 का राजधानी भोपाल जिले की बैरसिया तहसील के ग्राम डुंगरिया में श्री हनुमान मंदिर बजरग चौक एवं न्यू गोल्डन बर्ड पब्लिक स्कूल डुंगरिया प्रांगण में पहुंची जहा ग्रामीण जनों स्कूल स्टाफ एवं करीब सौ स्कूली छात्र छात्राओं के साथ उपस्थित ग्रामीण जनों सहित छात्राओं द्वारा कलश की पुष्प वर्षा के साथ दीप प्रज्वलित कर पूजा अर्चना के साथ प्रसादी वितरण की गई। आपको बता दें कि इस कलश रथयात्रा के टोली सहायक सुरेश श्रीवास्तव श्रीमती सरला शर्मा एच,के, मालवीय द्वारा यात्रा का उद्देश्य बताते हुए लोगों से नशा छोड़ने का संकल्प कराते हुए स्वच्छता तथा सामाजिक कुरीतियों को त्यागकर नेक और श्रेष्ठ इंसान बनकर समाज और राष्ट्र की सेवा हेतु सभी उपस्थित लोगों से आग्रह किया गया।
इस अवसर पर सरपंच गंगाराम प्रजापति,अरुण पराशर गौरव बैरागी राष्ट्रीय पत्रकार महासभा भोपाल जिला अध्यक्ष पत्रकार जीतेन्द्र सेन,राहुल यादव दिलीप श्रीवास्तव
दीपांश सक्सेना
कीर्ति ,प्रियंका
सहित स्कूली छात्र-छात्राएं आदि लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।