बड़ौद-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् विकास खण्ड बड़ौद जिला आगर मालवा नवान्कुर संस्था टोंकड़ा द्वारा ग्राम पंचायत आम्बा बड़ौद शासकीय एकिकृत माध्यमिक विद्यालय आंबा बड़ौद में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा/सुरक्षा बीमा एवं अटल पेंशन योजनाओं के अभियान अंतर्गत शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें नवांकुर संस्था टोंकड़ा द्वारा सहभागिता की गई कार्यक्रम में परामर्शदाता राजेन्द्रसिंह लववंशी,नवांकुर संस्था अध्यक्ष हरिओम पोस्ट आफिस से किशन सिंह सोलंकी बैंक ऑफ इंडिया शाखा से पाटीदार अन्य अधिकारी ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमति प्रेमकुंवर बाई सोलंकी,पंचायत सचिव संतोष यादव,रोजगार सहायक प्रकाश शर्मा,नारायणसिंह सिसोदिया,विक्रमसिंह सिसोदिया,विशाल शर्मा,अक्षरा शर्मा,भैरुलाल लोधा,मनोहरसिंह सोलंकी बैंक नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक जयसिंहपुरा राजेन्द्रसिंह,मानसिंह परमार नवांकुर सखी गणमान्य नागरिक और महिलाएं उपस्थित रहें।