मार्शल आर्ट अकैडमी के खिलाड़ियों ने भोपाल में चमकाया नाम,जीते 9 पदक।
आगर मालवा-भोपाल 18 से 20 जुलाई तक विंग्स क्लब भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय जि जुत्सु प्रतियोगिता में मार्शल आर्ट अकैडमी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कुल 9 पदक (5 रजत और 4 कांस्य) अपने नाम किए।
प्रतियोगिता में अकैडमी के खिलाड़ी- अकादमी कोच राखी राजपूत ,श्रुत जैन,काव्या जैन, राघवी कुमावत,आर्या जैन ने उत्कृष्ट खेल भावना के साथ भाग लिया और पदक जीतकर जिले व प्रदेश का मान बढ़ाया।
इस अवसर पर मध्य प्रदेश खेल प्रकोष्ठ के संयोजक श्रावण मिश्रा, सचिव शरद मंडलोई और जिला कोच आयुष दुबे को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मध्य प्रदेश जि जुत्सु संघ के अध्यक्ष विजेंद्र खरसोदीया,सचिव रोहिणी कलम,जिला संघ अध्यक्ष शिव मालवीय,अंशुल भावसार,सावन ठाकुर एवं सभी पालकगणों ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।
अब यह सभी खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर और भी बड़ा मुकाम हासिल करने की तैयारी में जुट गए हैं।