नवांकुर सखी-हरियाली कलश यात्रा निकाली गई-आगर मालवा से सुरेश राठौर की रिपोर्ट।

बड़ौद-नवांकुर सखी-हरियाली कलश यात्रा निकाली मध्यप्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय डॉ मोहन यादव के निर्देश पर मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् प्रदेश के 313 विकास खण्ड के 1565 सेक्टर में हरियाली अमावस्या से पांच दिवसीय नवांकुर सखी -हरियाली कलश यात्रा निकाली जा रही है इसी तारतम्य में मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला आगर मालवा विकास खंड बडौद नवांकुर संस्था टोंकड़ा द्वारा बीजानगरी सेक्टर के ग्राम बीजानगरी में नवांकुर सखी योजना के अंतर्गत सर्वप्रथम मां सरस्वती की पूजा मदन सिंह केसरिया पूर्व सरपंच मंडल अध्यक्ष, भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम सिंह केसरिया,वर्तमान उप सरपंच द्वारा की गई उसके पश्चात एक-एक पौंधा एवं 11-11बिल पत्र के बीज एवं श्री फल वितरण किये गये परामर्श दाता राजेंद्र सिंह लववंशी द्वारा नवांकुर सखी योजना के बारे में जानकारी दी गई पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी गई एक पेड़ मां के नाम एवं लाड़ली बहनों को 20 रुपए का प्रतिमाह बीमा कराने के लिए भी बताया गया उसके बाद कलश यात्रा मां शारदा पब्लिक स्कूल से लेकर महाकालेश्वर भोलेनाथ मंदिर देवनारायण मंदिर तक निकाली गई कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मदन सिंह जी केसरिया पूर्व सरपंच मंडल अध्यक्ष भाजपा वरिष्ठ नेता श्याम सिंह केसरिया वर्तमान उप सरपंच बीजानगरी नवांकुर संस्था टोंकड़ा के अध्यक्ष हरिओम लववंशी एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष छात्र तारासिंह केसरिया बीएसडब्ल्यू तृतीया वर्ष छात्रा पवित्रा कुंवर वृंदना विश्वकर्मा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ललीता आंगनबाड़ी आशा कार्यकर्ता संजू परमार आंगनबाड़ी सहायिका कालीकुंवर रमकुबाई गुड्डीबाई मंजूबाई सोहनबा ई कैलाशबाई आदि महिला अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे