प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न।
बड़ौद- श्री महावीर जैन विद्या मंदिर बड़ौद में कक्षा – 5वीं,8वीं,10वीं तथा 12वीं में मध्य प्रदेश शासन की लैपटॉप योजना के पात्र छात्र/छात्राओं तथा संस्था के 07 पूर्व छात्र/छात्राएं जो वर्तमान में शासकीय सेवा में या अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत है उनका सम्मान समारोह का आयोजन श्री पियूष जैन, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप फेडरेशन इंदौर,श्री हुलास बेताला प्रांतीय अध्यक्ष मध्यप्रदेश स्थानकवासी जैन कॉन्फ्रेंस व श्री अशोक मोदी अध्यक्ष जैन श्वेतांबर सोशल ग्रुप मालवा रीजन के मुख्य आतिथ्य तथा श्री बी एस चौहान तहसीलदार महोदय बड़ौद, डॉ श्री दशरथ मसानिया प्राचार्य शासकीय हाई स्कूल बापचा व विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ौद,श्री मंगलेश सोनी विकासखंड शिक्षा अधिकारी बड़ौद के विशेष आतिथ्य तथा श्री अजीत कुमार जैन,उपाध्यक्ष बड़ौद श्री वर्धमान शिक्षा समिति बड़ौद की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।
कार्यक्रम का प्रारंभ सरस्वती माता,भारत माता और भगवान् श्री महावीर स्वामी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया । अतिथियों का स्वागत विद्यालय के स्मृति चिन्ह प्रदान कर किया गया। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल बोर्ड परीक्षा हायर सेकेंडरी में जिला स्तर पर प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली बहिन अदिति जैन को ₹2100 की राशि श्री दिलीप जैन की ओर से व ₹2100 की राशी विद्यालय की और से भी प्रदान की गई।जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले भैया भानु प्रताप सिंह को विद्यालय की और से ₹1100 की राशि प्रदान की गई । हाई स्कूल परीक्षा में जिला स्तर पर द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाली बहिन आर्ची जैन,प्रिति बसेर व स्वाति विश्वकर्मा और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली बहिन रिया कारपेंटर को विद्यालय की ओर से ₹1100-₹1100 की राशि प्रदान की गई।
उसके साथ ही प्रतिभा सम्मान का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया जिसमें विद्यालय के कक्षा पांचवी के 58,आठवीं के 47, दसवीं के 53,बारहवीं के 39 छात्र/छात्राओं का का सम्मान किया गया ।उसी के साथ 07 शासकीय सेवा व अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों में कार्यरत पूर्व छात्र/छात्राओं का सम्मान भी किया गया ।इस प्रकार कुल 204 छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाएं व समिति सदस्य उपस्थित रहें।
कार्यक्रम का संचालन पुरुषोत्तम व्यास ने किया।आभार संस्था उपाध्यक्ष श्री अजित कुमार जैन ने माना।