ग्राम टोलका खेड़ा में हरे पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ा प्रशासन द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही संवाददाता दिनेश सोलंकी

ग्राम टोलका खेड़ा में हरे पेड़ों को जड़ सहित उखाड़ा प्रशासन द्वारा नहीं की गई कोई कार्यवाही जावर तहसील के ग्राम टोलका खेड़ा में ग्रामीणों ने सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान को फोन करके बुलाया कि यहां पर रविंद्र सिंह खेल मैदान में लकड़ियां रखकर खेल मैदान पर कब्जा कर रहा है और उसमें हरे पेड़ों को उखाड़ दिया है सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान पहुंचे तो उन्होंने रविंद्र सिंह को लकड़ियां जमाने से मना किया तो रविंद्र सिंह ने सरपंच प्रतिनिधि उदय सिंह चौहान के साथ गाली गलौज की वह मारने पर आमादा हुआ जिसकी शिकायत ग्रामीणों सहित उदय सिंह चौहान ने जावर थाने में दर्ज करवाई लेकिन पटवारी रानू तिवारी द्वारा पेड़ों की अभी तक कोई भी रिपोर्ट तहसील कार्यालय में नहीं दी गई इस बात का खुलासा पत्रकार द्वारा पटवारी रानू तिवारी से फोन पर चर्चा करते हुए हुई पटवारी रानू तिवारी का कहना है कि जिस जगह पेड़ लगे थे वह जगह उसकी निजी भूमि है पटवारी रानू तिवारी का कहना है कि सिर्फ चार पेड़ उखाड़े गए जिसमें तीन पेड़ खाखरे के और एक नीम का पेड़ बताया जा रहा है लेकिन जब पत्रकार वहां पहुंचे तो देखा तो नीम के पेड़ और कम से कम सात आठ पेड़ खाखरे के हैं जहां शासन प्रशासन पेड़ लगाओ अभियान चला रहे हैं वहीं पर हरे पेड़ों की कटाइयों पर प्रशासन क्यों मौन सवाल यहां भी खड़ा होता है आखिर पटवारी द्वारा अभी तक कोई रिपोर्ट तैयार क्यों नहीं की गई क्या कोई मिली भगत हो सकती है ऐसी आशंका जताई जा रही है तहसीलदार से जब फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा की हमने कोई परमिशन नहीं दी थी पेड़ों को उखाड़ने की और पेड़ों की परमिशन सरपंच देते हैं मीडिया ने जब सरपंच से चर्चा की तो सरपंच ने कहा हमसे कोई परमिशन नहीं ली गई और ना ही हमने कोई परमिशन दी है अब देखना यहां है कि यहां खबर चलने पर प्रशासन क्या कदम उठाता है।