मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बड़ौद जिला आगर मालवा जल गंगा संवर्धन अभियान जन अभियान परिषद जिला आगर मालवा जल गंगा संवर्धन अभियान।
बड़ौद- जल गंगा संवर्धन अभियान हेतु विकासखंड बडौद आगर में जिलाधीश महोदय श्री राघवेंद्रसिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती नंदा भलावे कुशरे के निर्देशानुसार एवं मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बड़ोद श्री जितेंद्रसिंह सेंगर,जिला समन्वयक देवेंद्र शर्मा व ब्लॉक समन्वयक मदनलाल मालवीय के मार्गदर्शन में
जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत को राष्ट्रीय पंचायत दिवस के उपलक्ष्य में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सामुदायिक सहभागिता ग्राम पाडल ब्लॉक बड़ोद जिला आगर मालवा में गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें नदी के गहरीकरण का कार्य मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा गठित नवांकुर संस्था गरबड़ा के अध्यक्ष कालूसिंह,सचिव शंकरसिंह राजपूत,तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति पाडल के अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह,सचिव मनोहरसिंह छात्र प्रहलाद सिंह सचिव श्यामसिंह समिति के सदस्य भगवान सिंह दिलीपसिंह,तूफानसिंह शंकरलाल शंकरसिंह,राजेंद्रसिंह,जितेंद्रसिंह तथा सीएमसीएल डीपी के छात्र कुशालसिंह सेवाखेड़ी,गोविंदसिंह कांगनीखेड़ा,गुमानसिंह लसुल्डिया गोयल छात्र कृष्णपालसिंह ग्राम सुदवास परामर्श दाता श्यामलाल वर्मा,परामर्शदाता शिवनारायण नागदिया,नवांकुर संस्था सुदवास के अध्यक्ष दिलीप गहलोत आदि उपस्थित रहें।परामर्श दाता श्यामलाल वर्मा द्वारा सभी को जल संरक्षण की शपथ दिलाई गई और जल संरक्षण के बारे में जानकारी दी गई तथा जल का अधिक से अधिक संरक्षण करने के लिए बताया गया।