मनी सर्कुलेशन के नाम पर बड़ा स्कीम 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवाया भेल के कर्मचारी की अहम भूमिका
एसटीएफ और ईडी की आंखों के सामने चल रहा है मनी सरकुलेशन धंधा
क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं
……भोपाल मध्यप्रदेश…………..
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में मनी सर्कुलेशन के नाम पर एक बड़ा स्कैम चल रहा है कई एजेंट के माध्यम से भोपाल के कई स्थानों में फैला है इसका जाल इस जाल में भेल के कर्मचारी की भी अहम भूमिका है भेल के कर्मचारी सहित कई आम लोगों के करीब 200 करोड रुपए इन्वेस्ट करवाए जा रहे हैं जल्दी ही अमीर बनने के सपने में भेल के कर्मचारी की भी अहम भूमिका मानी जाती हैं तथा लोगो को झांसे में लेकर भोपाल में 20% महीने के ब्याज का लालच देकर कई एजेंट ने करोड़ों रुपए लोगों से इन्वेस्ट करवाए हैं भेल के कर्मचारी से लेकर आम आदमी तक शामिल हुए हैं मामला सामने आने के बाद एसटीएफ और ईडी के डर से पीड़ित सामने आने से अब डर रहे हैं और खुद को बचाने में लगे हैं इस पूरे स्कैम का नेटवर्क देश के कई राज्यों में फैला हुआ है और भोपाल में कई एजेंट सक्रिय होकर शासन और प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर महीने के करोड़ों रुपए कमा रहे हैं
खास बात तो यह है कि एक भेल के कर्मचारी से जब हमारी टीम ने जानकारी लेने का प्रयास किया तो भेल के एक कर्मचारी ने एसटीएफ और इडी के डर से पत्रकारों को जानकारी देने से आना कानी की है या साफ तौर से बात कहे तो जानकारी देने से इंकार कर दिया है
अगले पार्ट में हम इस पूरी गैंग में भेल के कर्मचारियों सहित अन्य लोगो के नाम का भी खुलासा करेगे