शासकीय आयोजनो में सदस्यों को ससम्मान आमंत्रित करें -जिपं अध्यक्ष
सामान्य सभा की बैठक में जनहितैषी निर्णयों का शीघ्र
पालन करें
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
विदिशा, दिनांक नौ अप्रैल 2025
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी की अध्यक्षता में जिपं की सामान्य बैठक बुधवार को सम्पन्न हुई। जिला पंचायत के सभागार में आयोेजित इस बैठक में उपाध्यक्ष श्री दरयाब सिंह कुर्मी समेत अन्य सभी सम्माननीय सदस्यगण, जिला पंचायत सीईओ के अलावा विभिन्न विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने सदस्यों की आपत्तियांें को संज्ञान में लेते हुए सभी विभागो के जिलाधिकारियों से कहा है कि कार्यक्षेत्रो में जो भी शासकीय कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है तो उस क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य को आयोजन के पूर्व ससम्मान आमंत्रित करें। इसके लिए चाहे तो संबंधित सदस्य से जीवंत अथवा मोबाइल पर सम्पर्क कर सूचित कर सकते है।
ग्यारसपुर वार्ड नम्बर पांच की जिला पंचायत सदस्य ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि शाला में पहला कदम अभियान के तहत आयेाजित कार्यक्रमो की सूचनाएं व आमंत्रण दोनो प्राप्त नहीं होेने के कारण अपने निर्वाचन क्षेत्र में सम्पन्न हुए इस प्रकार के आयोजनो में शामिल नहीं हो पाई हूूं। अतः आयोजक को इस संबंध में शोकाज नोटिस जारी कर कारणो का पता लगाने के निर्देश जिला पंचायत सीईओ के द्वारा शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दिए गए है।
जिला पंचायत के सामान्य बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत स्वर से आग्रह किया कि निजी स्कूलो में कक्षा एक से बारहवीं तक की ड्रेस एक ही प्रकार की रखी जाए ताकि ड्रेस खरीदने पर राशि वैसे पालकगण बच सकें। इसी प्रकार स्कूल शिक्षा विभाग से संबंधित सुझाव दिए गए कि सीबीएसई के माध्यम से स्कूलो में पढाई के दौरान हर स्कूल अपनी अलग-अलग किताबे संचालित कर रहा है जिससे इस प्रकार की विभिन्नता को जिले में समाप्त किया जाए ताकि सभी विद्यार्थियों को एक सा कोर्स पढने की सहूलियत होेने से बौद्धिक शैक्षणिक प्रतिभाएं विकसित होेने व प्रतिस्पर्धा में मदद मिलेगी।
सदस्यो के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत की स्कूलो सहित अन्य संस्थाओं के निरीक्षण दौरान शिक्षा अथवा विद्यार्थी अनुपस्थित पाए जाते है इसमें कसावट लाने के लिए जिला स्तर पर पहल की जाए। जिला पंचायत सीईओ ने सभी सदस्यों से कहा कि भ्रमण के दौरान निरीक्षण पंजी पर जानकारियां अंकित करें ताकि संबंधितों पर कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित हो।
सदस्यो के सुझाव पर अमल
जिला पंचायत की सामान्य बैठक में सभी सदस्यों ने एकमत स्वर से प्रस्ताव रखा कि जिले में खनन किए जाने वाले हेण्डपंपो के स्थलो की जानकारी जिला पंचायत सदस्य को अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराई जाए वहीं जिला पंचायत सदस्यों के द्वारा बतलाए गए स्थलों पर भी नवीन हेण्डपंप खनन की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाए। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन यंत्री ने बताया कि जिले के 1528 गांव के लिए 100 नवीन हेण्डपंपो के खनन का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सदस्यों के द्वारा एक या दो नवीन स्थलो पर हेण्डपंप खनन के प्रस्ताव विधिवत रूप से प्रदाय किए जाते है तो उन स्थलों पर विभागीय लक्ष्य के माध्यम से नवीन हेण्डपंप कराने की प्रक्रिया क्रियान्वित की जाएगी।
जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक की शुरूआत विगत बैठक में लिए गए निर्णयों पर संबंधित विभागो के द्वारा पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया जिसमें जिला शिक्षा केन्द्र, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के द्वारा ग्रीष्मकाल में पेयजल की व्यवस्था के संचालन, ग्रामीण विकास योजना, आदिम जाति कल्याण विभाग, पिछडा वर्ग अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा जानकारियां प्रस्तुत की गई।
बैठक में जिन ऐजेण्डा बिन्दुओं पर चर्चा कर निर्णय लिए गए है उनमें विभिन्न स्थाई समितियांें के प्रतिवेदन, प्रतिवेदन पर चर्चा व अनुमोदन, ग्रामीण विकास की योजनाओं की प्रगति मुख्यतः स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण, 15वां वित्त जिला स्तर, प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना, मनरेगा योजना, पंचायत भवन से संबंधित जानकारी, गौशाला से संबंधित जानकारी, कार्यालय मप्र ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकारी, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की रिपोर्ट पर चर्चा की गई।