युवाओं के द्वारा रामनवमी को निकली जाएगी विशाल बाईक रैली
लवकुशनगर/// प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री रामनवमी को लवकुश नगर के युवाओ के द्वारा विशाल बाईक रैली निकाली जा रही है *जिसमें विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल व अन्य हिंदू संगठन शामिल रहेंगे* इस विशाल बाईक रैली में हजारों लोग शामिल रहेंगे *यह विशाल बाईक रैली पुरानी तहसील प्राचीन हनुमान मंदिर में एकत्रीकरण होगी* इसके बाद यह विशाल बाईक रैली भगवा ध्वज व जय श्री राम के जय घोष के साथ पेट्रोल पंप तक जाएगी इसके बाद महोबा रोड झिंनन कुटी तक जाएगी इसके बाद पुनः वापस होकर चंदला रोड अंत तक जाएगी *समिति के सदस्यों द्वारा सभी से एक आग्रह भी किया गया है कि अपनी-अपनी गाड़ियों में ध्वज अपने-अपने घरों से ही लेकर आए
यह विशाल बाइक रैली 6 अप्रैल को शाम 4 बजे से निकली जाएगी
पत्रकार विजय रजक घुवारा// छतरपुर व्यास टाइम्स