दो दिवस में दूसरी बार मंदसौर जिले की पुलिस की अवेध मादक पदार्थ (NDPS ACT) तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही

दो दिवस में दूसरी बार मंदसौर जिले की पुलिस की अवेध मादक पदार्थ (NDPS ACT) तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही                            सुवासरा मंदसौर..………मंदसौर पुलिस के दो थानों के द्वारा जिले में पुनः पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप, 2 दिवस में दूसरी बार मंदसौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही, थाना सुवासरा पुलिस टीम द्वारा पकडी गयी अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा तो वहीं थाना भानपुरा चौकी भैंसोदामंडी द्वारा पकड़ी गई अवैध मादक पदार्थ अफीम।

■ मंदसौर पुलिस थाना सुवासरा द्वारा बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक MP 14 GC 2649 से काले रंग के 26 प्लास्टिक के कट्टो से 520 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1040000-/ रूपए का अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा पकड़ा।
■ मंदसौर पुलिस के थाना भानपुरा द्वारा 02 किलो 700 ग्राम अवैध मादक पदार्थ अफीम एवं संसाधन कीमती 4.95 लाख रूपये जप्त, 02 आरोपी किए गिरफ्तार।

मंदसौर पुलिस द्वारा नशामुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के सौदागरों एवं नशे का कारोबार करने वाले तस्करों पर लगातार कार्यवाही जारी है। पुलिस अधीक्षक मन्दसौर श्री अभिषेक आनन्द (भा.पु.से.) के द्वारा जिले के समस्त थाना/चौकी प्रभारी को अवैध मादक पदार्थ का कारोबार एवं तस्करी करने वाले आपराधिक तत्वों की धरपकड़ कर सख्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। श्रीमान पुलिस अधीक्षक के निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गरोठ श्रीमती हेमलता कुरील एवं SDOP सीतामउ श्री दिनेश प्रजापति के कुशल मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी सुवासरा निरीक्षक कमलेश प्रजापति एवं थाना प्रभारी भानपुरा श्री आर सी डांगी व चौकी प्रभारी भैंसोदा मंडी श्री सुनील जाटव द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तस्करों एवं नशे का कारोबार करने वाले नशे के सौदागरों पर मंदसौर पुलिस द्वारा दोहरा प्रहार करते प्रभावी कार्यवाही की गई है।

थाना सुवासरा की घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.04.2025 को गरोठ उज्जैन फोर लाईन ग्राम सेमली कांकड के पास फोर लाईन पर नाकाबंदी कर बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक MP 14 GC 2649 से तस्करी करते हुये आरोपी गोविन्दसिंह उर्फ राहुल पिता विजयसिंह सौ.राज, उम्र 19 वर्ष निवासी उंचा बर्डिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान व अशोक पिता मांगीलाल कीर उम्र 30 वर्ष निवासी आवरा थाना शामगढ से 520 किलो ग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा कीमती 1040000-/ रूपए का व एक बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक MP 14 GC 2649 को जप्त किया गया व आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपीयो के विरूद्ध अपराध क्रमांक 97/25 धारा 8/15,29 NDPS ACT’ का पंजीबद्ध किया गया है। आरोपीयो से पूछताछ करने पर जप्त शुदा डोडाचुरा किशोर पिता कृपालसिंह सौ.राज. निवासी गोपालपूरा व गोविन्दसिंह निवासी खेडा का होना बताया गया। आरोपीयो के बताये अनुसार प्रकरण मे आरोपी किशोर पिता कृपालसिंह सौ.राज. निवासी गोपालपूरा को भी सुवासरा पुलिस व्दारा गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपीयो का पुलिस रिमांड प्राप्त कर डोडाचुरा के अन्य स्रोतो के संबंध मे पूछताछ की जावेगी।
*थाना भानपुरा की घटना का संक्षिप्त विवरण*
दिनांक 05.04.2025 को सउनि देवीसिंह डामोर को  मुखबीर सुचना प्राप्त हुई  कि गोवर्धन पिता नारायण सिंह चौहान जाति सौंधिया राजपुत निवासी ग्राम हनोतिया कोटडी थाना पिडावा जिला झालावाड राजस्थान और ईश्वर सिंह पिता भगवान सिंह राठौर जाति सौंधिया राजपुत निवासी ग्राम बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान दोनो  होण्डा कंपनी की नीले रंग की लिवो मोटर साइकल नंबर आरजे 17 एसवी 8358 से भवानी मंडी रेलवे स्टेशन आने वाले है। जिनके पास अवैध मादक पदार्थ अफीम है। यदि तत्काल दबीश दी जावे तो तस्करों को अवैध मादक पदार्थ अफीम के साथ पकड़ा जा सकता है देरी होने से अवैध मादक पदार्थ अफीम की अफरा तफरी की संभावना है।  जो विश्वसनीय मुखबीर सुचना पर कार्यवाही कर एन.डी.पी.एस एक्ट के आज्ञात्मक प्रावधानो का पालन करते हुए आरोपी गोवर्धन पिता नारायण सिंह चौहान जाति-सौंधिया राजपुत आयु 27 वर्ष निवासी ग्राम हनोतिया कोटडी थाना पिडावा जिला झालावाड राजस्थान और ईश्वर सिंह पिता भगवान सिंह राठौर जाति सौंधिया राजपुत आयु 28 वर्ष निवासी ग्राम बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान को अवैध मादक पदार्थ 02 किलो 700 ग्राम अफीम किमती 405000 रूपये तथा मो.सा. क्रमांक RJ17 SV 8358 किमती 50000 रूपये सहित  पकड़ा जो आरोपीगणो का कृत्य NDPS एक्ट  के तहत दण्डनीय होने से आरोपीगणो को गिरप्तार कर उक्त जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ अफीम के स्त्रोत एवं खपत के बारे मे पुछताछ की जा रही है। बाद थाना भानपुरा पर अपराध क्र 119/2025 धारा 8/ 18  NDPS ACT का पंजीबद्ध किया गया है । प्रकरण मे गंभीरतापूर्वक विवेचना जारी है।

*गिरफ्तारशुदा आरोपी थाना सुवासरा*
1. गोविन्दसिंह उर्फ राहुल पिता विजयसिंह सौ.राज, उम्र 19 वर्ष निवासी उंचा बर्डिया थाना उन्हेल जिला झालावाड राजस्थान
2. अशोक पिता मांगीलाल कीर उम्र 30 वर्ष निवासी आवरा थाना शामगढ
3. किशोर पिता कृपालसिंह सौ.राज. निवासी गोपालपूरा
गिरफ्तारशुदा आरोपी थाना भानपुरा
1.गोवर्धन पिता नारायण सिंह चौहान जाति-सौंधिया राजपुत आयु 27 वर्ष निवासी ग्राम हनोतिया कोटडी थाना पिडावाe जिला झालावाड राजस्थान
2.ईश्वर सिंह पिता भगवान सिंह राठौर जाति सौंधिया राजपुत आयु 28 वर्ष निवासी ग्राम बिस्तुनिया थाना पगारिया जिला झालावाड राजस्थान
जप्तशुदा मश्रुका थाना सुवासरा
बोलेरो पीकप वाहन क्रमांक MP 14 GC 2649 एवं काले रंग के 26 प्लास्टिक के कट्टो में 520 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडाचुरा किमती 1040000-/ रूपए
जप्तशुदा मश्रुका थाना भानपुरा
मादक पदार्थ अफीम 02 किलो 700 ग्राम किमती 405000 रूपये, मो.सा. क्रमांक RJ17 SV 8358 किमती 50000 रूपये तथा दो एनड्राईड मोबाईल फोन विवो कम्पनी का किमती 40000 रूपये कुल किमती 495000 रूपये
पुलिस टीम थाना सुवासरा-
उक्त सराहनीय कार्य में निरी. कमलेश प्रजापति, कार्य. सउनि शारदा प्रसाद तिवारी, प्र.आर. मनीष लबाना, दिलीप नागर, आर. जुझारसिंह, मनीष पाटीदार, मोतीलाल यादव, अनिल यादव, कृष्णपालसिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।
पुलिस टीम थाना भानपुरा-
उक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आर.सी. दांगी ,उनि सुनील कुमार जाटव,सउनि विरेन्द्रसिंह राठौर,सउनि देवीसिंह डामोर, प्रआर 14 सुशील यादव, आर 118 प्रेमकुमार, आर 565 लोकेन्द्रसिहं, आर 128 वकील दायमा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है ।