स्‍कूलों वाहनों का भौतिक परीक्षण किया गया

स्‍कूलों वाहनों का भौतिक परीक्षण किया गया

मुकेश अहिरवार राजगढ़ …………कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा के निर्देशानुसार जिले के निजी स्कूलों में उनके द्वारा संचालित वाहनों का भौतिक परीक्षण एवं उनके दस्तावेजों का भी परीक्षण के लिए जिला परिवहन अधिकारी श्री ज्ञानेन्द्र वैश्य द्वारा दल गठित ने शुक्रवार को खुजनेर के मिनर्वा हाई स्कूल, मधुकंज हाई स्कूल, शांतिकुंज हाई स्कूल एवं भैसवामाता के पास के स्कूलों में मौके पर पहुंचकर स्कूलों में पायी गई सभी प्रकार की वाहनों का भौतिक परीक्षण किया गया। साथ ही उनके दस्तावेज जैसे परमिट, फिटनेस, बीमा एवं पीयूसी आदि को चैक किया गया। इसके साथ यह भी चैक किया गया कि बसों के अन्दर सी.सी.टी.व्ही. कैमरे एवं स्पीड गर्वनर संचालित है अथवा नहीं। जिन वाहनों मे सी.सी.टी.व्ही कैमरे संचालित नहीं पाए गए या स्पीड गर्वनर सही नहीं पाया गया तो उसे दुरूस्त करने के लिये भी निर्देशित किया गया। साथ ही यह भी हिदायत दी गई कि आपकी संस्था की वाहन सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करती नहीं पाई गई तो वाहन के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।

जिला परिवहन अधिकारी द्वारा सभी स्कूलों के संचालक एवं प्राचार्यों को बताया कि वे अपनी वाहनों को दुरूस्त कराएं एवं उनके दस्तावेज भी पूर्ण करवाएं। औचक चैकिंग के दौरान यदि कोई कमी पायी जाती है, तो उनकी वाहन के विरूद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान श्री प्रेमनारायण कुरैचया, श्री राजदेव शर्मा, श्री ओमप्रकाश संजोदिया मौजूद थे।