मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद विकासखंड बडौद जिला आगर मालवा नवांकुर संस्था टोंकड़ा द्वारा गंगा जल संवर्धन अभियान के अंतर्गत आज सेक्टर क्रमांक 04 बीजानगरी के ग्राम आंबा बडौद में मां अम्बिका माता मंदिर परिसर और शासकीय एकीकृत विद्यालय आंबा बडौद दोनो स्थान पर जल स्त्रोतों की साफ सफाई की गई जिसमें नवांकुर संस्था अध्यक्ष हरिओम लववंशी परामर्श दाता राजेंद्रसिंह लववंशी ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष सचिव व मंदिर के पुजारी शंकरलाल भगत, गोविंद शर्मा अध्यापक नारायण सिंह सिसोदिया, विक्रमसिंह सिसोदिया,भेरूलाल लोधा,विशालशर्मा,समिती सदस्य गोकुलसिंह सिसोदिया,ईश्वरसिंह तंवर,जसपालसिंह सोलंकी,बालाराम बारेठ,श्यामलाल बारेठ आदि उपस्थित रहें।
मध्यप्रदेश जन परिषद विकासखंड बड़ौद द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान अंतर्गत CMCLDP छात्र-छात्राओं और नवांकुर संस्था टोंकड़ा द्वारा दीवार लेखन किया गया जिसमें परामर्शदाता राजेंद्रसिंह लववंशी,सुनीता सूर्यवंशी,एमएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष छात्र नवीन पोरवाल,ललित जैन,ईश्वरसिंह बीएसडब्ल्यू द्वितीय वर्ष छात्र गोविंद दास बैरागी,छात्रा राजू सूर्यवंशी,बीएसडब्ल्यू प्रथम वर्ष छात्रा सलोनी सेन उपस्थित रहें।