शाला में पहला कदम अभियान हार के आगे जीत थीम पर कार्यक्रम का आयोजन
शासकीय शैक्षणिक संस्थानों की सुविधाओं में आशातीत वृद्धि – प्रभारी मंत्री श्री पटेल
प्रभारी मंत्री श्री पटेल और विधायक श्री मीणा ने विद्यार्थियों का हौसला अफजाई किया
विदिशा, दिनांक 4 अप्रैल 2025
ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर
पशुपालन एवं डेयरी विभाग के मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने आज विदिशा जिले के प्रवास के दौरान ग्राम पिपलधार के पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित शाला में पहला कदम अभियान तहत हार के आगे जीत थीम कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शासकीय स्कूलों में तमाम बुनियादी सुविधाओं की पूर्ति की जा रही है। आधुनिक सीएम राइज स्कूल निजी स्कूलों से बेहतर है। शिक्षा की गुणवत्ता में भी चहुंमुखी सुधार परलिक्षित हो रहे है।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने कहा कि कोई भी बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना रहे के सफल प्रयासों का क्रियान्वयन और स्थानीय जनसहभागिता की अनोखी पहल विदिशा जिले में देखने मिली, शासकीय स्कूलों की कक्षा पहली में दाखिला ले रहे सभी बच्चों को निःशुल्क किट प्रदाय की जा रही है, निश्चित ही यह अनुकरणीय पहल है।
प्रभारी मंत्री श्री पटेल ने शिक्षको से कहा कि छोटे छोटे बच्चों खासकर नर्सरी और पहली दूसरी कक्षा के बच्चों को पढ़ाना अतुलनीय कार्य है। बच्चों से जीवंत संपर्क बनाए रखना उनकी देखभाल करना यह ऐसा काम है जिससे अच्छे-अच्छे नहीं कर पाते हैं।
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल ने विभागीय नवीन निर्णयों को रेखांकित किया वहीं शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के हरेक खेत को सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो इसके लिए विशेष तौर पर संपादित होने वाले कार्यों पर भी प्रकाश डाला है।
शमशाबाद विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने कहा कि संपूर्ण विधानसभा क्षेत्र में शत प्रतिशत सिंचाई के प्रबंध सुनिश्चित कराने हेतु क्षेत्र के 45 गांवों को नहरों से जोड़ने के लिए कार्य योजना के तहत डीपीआर तैयार किया गया है। शाला में पहला कदम अभियान की निहित बिंदुओं को रेखांकित करते हुए श्री मीणा ने कहा कि हम सबका यह नैतिक दायित्व है कि कोई बच्चा स्कूल जाने से वंचित ना हो पाए। अभियान की सार्थकता के लिए सभी अपने अपने दायित्वों का पूर्ण ईमानदारी से निर्वहन करें।
विधायक श्री मीणा ने क्षेत्र में चल रहे व नवीन स्वीकृत निर्माण कार्यों पर गहन प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने के विशेष पहल की जा रही है। शाला में पहला कदम अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल और विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा ने मां सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण, दीप प्रज्वलित व कन्या पूजन से किया ।
कार्यक्रम में नवप्रवेशी बच्चों को अतिथियों द्वारा टीका लगा कर, माला पहनाकर किट प्रदाय कर किया है। कार्यक्रम में डीपीसी श्री आर पी लखेर ने बताया कि शाला में पहला कदम अभियान के तहत चार दिवसीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत पहले दिन प्रवेश उत्सव, दुसरे दिन भविष्य से भेट, तीसरे दिन खेल कूद गतिविधियां और आज हार के आगे जीत थीम पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। विदिशा जिले की शासकीय स्कूलों में कक्षा पहली में 10032 नवप्रवेशी बच्चों में से 9237 बच्चों ने दाखिला ले लिया है।
एफएलएन मेला का जायजा
प्रभारी मंत्री श्री लखन पटेल और विधायक श्री सूर्य प्रकाश मीणा समेत अन्य जनप्रतिनिधियों तथा अपर कलेक्टर श्री अनिल कुमार डामोर सहित अन्य अधिकारियों ने स्कूल परिसर में आयोजित एफएलएन मेला के स्टालों में पहुंचकर बच्चों को संदेशप्रद उपायों शारीरिक, बौद्धिक, भाषा विकास के अलावा गणित की पूर्व तैयारियां और बच्चों का रिपोर्ट कार्ड विधाओं का अवलोकन कर क्रियान्वयन बिंदुओं की जानकारी प्राप्त की है।
कार्यक्रम में शमशाबाद नगर परिषद की अध्यक्ष श्रीमती भारती महेश्वरी समेत अन्य जनप्रतिनिधि गणमान्य नागरिक विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, विद्यार्थी, गुरुजन, ग्रामीणजन, मीडियाकर्मी मौजूद रहे।