मध्य प्रदेश शासन द्वारा जल गंगा कलश यात्रा कार्यक्रम संपन्न

विकास खंड बडौद……….जिला आगर मालवा आज नगर विकास प्रस्फुटन समिति बडौद ने नगर में मध्य प्रदेश शासन द्वारा जल गंगा कलश यात्रा कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जल जीवन है तो जल है तो कल है पानी अनमोल इसे सोच समझ कर ढोल नगर में विकास प्रस्फुटन समिति के अध्यक्ष रैना सूर्यवंशी (परामर्शदाता) एमएसडब्ल्यू छात्र नवीन पोर वाल ललित जैन, बीएसडब्ल्यू स्नातक छात्र एरिजोना सूर्यवंशी, सलोनी सेन, मनीषा लववंशी, मुस्कान लववंशिनी द्वारा निभाई गई।