विदिशा जिले के सबसे बड़े एवं नोडल गल्र्स कॉलेज के नाम का अनावरण

विदिशा जिले के सबसे बड़े एवं नोडल गल्र्स कॉलेज के नाम का अनावरण

ग्राम खोंगरा से हरिओम पाल की खबर

कॉलेज में नवीन कैंटीन और विशाल डोम का भूमिपूजन का कार्यक्रम संपन्न

विदिशा, दिनांक 29 मार्च 2025
विदिशा गर्ल्स कॉलेज का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया शासकीय कन्या (अग्रणी) स्नातकोत्तर महाविद्यालय विदिशा कॉलेज के नाम का आज शनिवार को अनावरण हुआ। साथ ही शानदार नवीन कैंटीन (लागत २8 लाख) तथा नव निर्माण डोम का भूमिपूजन कार्यक्रम के मुख्य थिति एवं विदिशा विधायक मुकेश टंडन, अध्यक्षता श्रीमति सुमन सोनी, विशेष अथिति अशोक गोयल एवं प्राचार्य श्रीमति नीता पांडे के द्वारा सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. नीता पाण्डेय ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। जन भागीदारी समिति के प्रयासों से शासन द्वारा महाविद्यालय में लगातार अधोसंरचना का विकास हो रहा है।
मुख्य अतिथि विदिशा विधायक मुकेश टंडन ने विधिवत पूजन अर्चना कर भूमिपूजन किया। तत्पश्चात उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य और केंद्र सरकार छात्राओं की शिक्षा को लेकर प्रतिबद्ध है, साथ ही शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी दी। उन्होंने महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अध्यक्ष श्रीमति सुमन सोनी एवं समिति के कार्यो की प्रशंसा की।
महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती सुमन सोनी ने बताया कि अध्यक्ष के रूप में छात्राओं को हर संभव सुविधाओं को उपलब्ध कराना हमारा मुख्य लक्ष्य है। इस कॉलेज का नाम राजमाता विजयाराजे सिंधिया का नाम रखने का मतलब छात्राओं को राजमाता का आशीर्वाद मिलना है। वहीं शानदार कैंटीन छात्राओं, स्टाफ् एवं पैरेंट्स के लिए बनवाया जा रहा है और डोम का निर्माण सभी बच्चियों के साथ आने वाले माता पिता भाई-बहन अभिभावकों के लिए बैठने और बरसात तथा गर्मी की परेशानियों से बचने के लिए बनवाया जा रहा हैं। इससे कई परेशानीयो की समस्या समाप्त हो जाएगी। उन्होंने बताया कि सप्ताह में दो दिन महिला पुलिस द्वारा छात्राओं की काउंसलिंग की जाएगी।
जनभागीदारी समिति के प्रबंध समिति के सदस्य अशोक गोयल ने बताया कि साइबर अपराध को लेकर सावधान रहने की जरूरत है उन्होंने अपने घर परिवार को नशा से दूर रखने की सलाह भी दी।
उद्योगपति राकेश शर्मा ने महाविद्यालय की इन उपलब्धियों हेतु जनभागिदारी समिति को बधाई दी। इस अवसर पर जनभागीदारी समिति के सदस्य मनोज पाण्डेय, डॉ रेखा श्रीवास्तव, गोपाल खत्री, जसवीर सिंह चावला सहित समस्त स्टाफ् छात्राओ सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार इस गरिमामय कार्यक्रम में उत्साहपूर्वक उपस्थित रहा।