94 लाख की लागत से बने पुल का विधायक गोपाल सिंह इंजीनियर ने किया लोकार्पण

*94 लाख की लागत से निर्मित ब्रिज का विधायक ने किया लोकार्पण*

*ग्रामीणों की मांग पर ब्रिज का नाम भारत रत्न अटल जी के नाम होगा*

*विधायक ने प्रधानमंत्री आवास योजना के बांटे प्रमाण पत्र
आवास के नाम पर कोई भी पैसे मांगे तो सप्रमाण मुझे बताये*

*संवाद दाता दिनेश सोलंकी*

आष्टा । बारिश में मालीखेड़ी पहुच मार्ग पर पढ़ने वाले स्थानीय नाले में नाला पुर आ जाने पर ग्रामीणों को आने जाने में व अन्य मौसम में भी ये नाला ग्रामीणो के आवागमन में परेशानी का कारण बना रहता था । लम्बे समय से ग्रामीण इस स्थानीय बडे नाले पर पुल की मांग कर रहे थे जो आज नव निर्मित 94 लाख 28 हजार की लागत से निर्मित पुल का विधायक गोपालसिंह इंजीनियर द्वारा किये गये लोकार्पण के साथ पूर्ण हो गई । पुल की सौगात देने पर क्षेत्र के ग्रामीणों में अपार हर्ष व्याप्त है एवं उन्होंने मप्र की भाजपा सरकार के मुखिया डॉ मोहन यादव,विधायक इंजीनियर का आभार व्यक्त किया ।
आज आयोजित लोकार्पण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्तिथ विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा की विकास का दूसरा नाम भाजपा है । आज पूरे विधानसभा क्षेत्र में जो भी विकास हुआ है,जो हो रहा है,ओर जो होगा वो सब भाजपा की ही देन है । आज कल कुछ लोग सरकार पर दिन भर आरोप लगाते रहते है में उनसे केवल इतना ही पूछना चाहता हु की जब तुम्हारी सरकार थी तब क्या कर रहे थे,जनता ने, प्रदेश का विनाश करने वालो को उनकी जगाह कहा है चुनाव में भाजपा को भरपूर आशीर्वाद दे कर बता दिया है। आज कल ऐसे बेरोजगार हुए नेता बिन पानी मछली कि तरह तड़प रहे है ।
कार्यक्रम में विधायक ने कार्यकर्ताओं की मांग पर उक्त ब्रिज का नाम अटल ब्रिज रखने की घोषणा की।
इस अवसर पर विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने ग्रामीण प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को प्रमाणपत्र वितरित किये एवं उनेह आगाह किया कि अगर आपसे आवास योजना के नाम पर कोई भी पैसे मांगे तो किसी को एक रुपया देने की जरूरत नही है । जो भी अगर आवास योजना के बदले पैसे मांगे उसकी सप्रमाण मुझे बताये । कार्यक्रम को अन्य नेताओं ने भी संबोधित कर सरकार के कार्यो, योजनाओं से अवगत कराया ।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के उपाध्यक्ष जीवन सिंह मंडलोई,जिला भाजपा महामंत्री धारासिंह पटेल, कोठरी मंडल अध्यक्ष देव जी पटेल,आष्टा नगर पालिका अध्यक्ष रायसिंह मेवाड़ा, कोठारी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि राधेश्याम दलपति,सतीश सोनानिया,कैलाश बगाना,
पार्षद रवि शर्मा,
ग्राम पंचायत टांडा के सरपंच गजराजसिंह सोलंकी सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि कार्यकर्ता एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे