मैसर्स वैष्णवी वेयर हाउस पर किसानों के साथ हो रही धोखा धढ़ी

मेसर्स वैष्णवी वेयर हाउस मुरावर गेंहू खरीदी केंद्र पर हो रही किसानों के साथ धोखा धढ़ी

पत्रकार दिनेश सोलंकी के साथ भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने की बदतमीजी

संवाद दाता दिनेश सोलंकी

खबर सीहोर जिले की जावर तहसील के ग्राम मुरावर से है जहां 29 मार्च को पत्रकार दिनेश सोलंकी गेंहू खरीदी केंद्र वैष्णवी वेयर हाउस पर पहुंचे जहां ग्राम मुरावर सोसाइटी द्वार गेहूं खरीदी की जा रही है और वहां देखा कि तुलावटी में किसानों के साथ धोखा धडी हो रही है तुलावटी में 50.80 किलों ग्राम वजन पाया गया जिसका पत्रकार दिनेश सोलंकी ने फोटो खींच लिया जिसपर वेयर हाउस के प्रबंधक कल्याण सिंह ठाकुर के पुत्र भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने पत्रकार दिनेश सोलंकी के साथ बदतमीजी करना शुरू कर दिया। भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मेरी प्रॉपर्टी में आने की हिम्मत कैसे की ओर किसकी इजाजत से तुम अंदर आए इस पर पत्रकार दिनेश सोलंकी ने कहा कि में पत्रकार हूं तब भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा ऐसे बहुत से पत्रकार देख चुका हूं और कई स्टैंड हेड के साथ मेरा उठना बैठना है बात यहीं पर पूरी नहीं होती भूपेंद्र सिंह ठाकुर ने तो यह तक कहा दिया कि जाओ और कलेक्टर से शिकायत करदो मेरा कुछ नहीं बिगड़ने वाला है। दर असल ऐसा बोलने की वजह यह है कि भूपेंद्र सिंह ठाकुर के पिता कल्याण सिंह ठाकुर एक जन प्रतिनिधि हैं और भारतीय जनता पार्टी में जिला पद अधिकारी भी हैं। जब इस विषय पर सोसाइटी मैनेजर इंदर सिंह ने फोन पर पत्रकार से बात की तो उन्होंने कहा कि में जावर हूं अभी आधे घंटे में आ राहु मगर पत्रकार दिनेश सोलंकी ने पांच बजे तक मैनेजर का इंतजार किया और कई बार फोन लगाया मैनेजर द्वारा न तो फोन उठाया और न ही वहां पहुंचे अब देखना है कि यहां खबर चलने पर प्रशासन क्या कदम उठाता है और क्या भारतीय जनता पार्टी के नेता के वेयर हाउस पर कार्यवाही करते हैं।