जन एडवेंचर एवं वन स्टाफ सेंटर द्वारा आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस बाबा बजाजनाथ परिसर में मनाया गया।
आगर मालवा से सुरेश राठौड़ की रिपोर्ट
आगर मालवा-आज दिनांक 08-03-2024 को बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर आगर मालवा में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस जन साहसिक एवं वन स्टॉफ सेंटर के कार्यकर्ता द्वारा मनाया गया, बाबा बैजनाथ मंदिर परिसर में आई महिलाओं को जन साहसिक महिला संघ एवं वन स्टॉफ सेंटर के कार्यकर्ता द्वारा महिलाओं के नामांकन नंबर के बारे में जानकारी दी गई है। एवं बताया गया कि जनसंचय सुपरमार्केट नंबर 24 घंटे आपातकालीन सेवा है। इस अवसर पर जनसाहस से काउंसलर प्रिया क्रैडल, केस कैरेबियन ज्योति सूर्यवंशी, प्रिवेंशनिस्ट सविता सेन एवं वन स्टॉफ सेंटर से अध्यापिका भावना मैडम, केस कैरेबियन सागर, काउंसलर अलका आदि उपस्थित थे।