आष्टा जनपद पंचायत हमेशा रहता है सुर्खियों में पचायतो में हो रहा अंधा धुन भ्रष्टाचार

संवाद दाता दिनेश सोलंकी

सिहोर जिला कि आष्टा जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कजलास, टिगरिया, नौगांव कि तरह एक और पंचायत में सरपंच सचिव का भ्रष्टाचार सामने आया है ग्राम पंचायत बड़ोदिया गाडरी के ग्राम श्यामपुरा टप्पा मे अभि तीन से छह महीने के भीतर बनाए गए सीसी रोड नालियां और सार्वजनिक शौचालय और सोखता गड्ढा भ्रष्टाचार की भेट चढ गए सरपंच सचिव द्वारा गुणवत्ता हीं काम करवाने के कारण सीसी रोड़ में मै दराडे पढ़ने लगी तो वही पर नालियां तो बिल्कुल ज़मीन के उपर हि बिना किसी लोहे के सपोर्ट के बना डाली जिसके कारण नालियां टूट कर गिर रहीं हैं सार्वजनिक शौचालय मे भी दराडे देखने को मिल रही हैं तो वहीं सोखता गड्ढा भी जमीं के उपर हि बनाया गया है जिसकी ऊंचाई लग भग ढाई से तीन फीट तक हि हैं देखा जाए तो सरपंच सचिव द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य किया गया और सरकार को धोखा देकर सारा पैसा खा गए जब संवाद ने जनपद सीईओ से चर्चा की तो सीईओ ने बताया कि मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है और जो जो काम आपने बताएं हैं उनकी हम जांच करवाएंगे और यदि तत्थय सही पाए गए तो हम उन लोगों पर कार्यवाही कर रिकावरी डलवाएंगे