.. समाचार।।
आगर मालवा से सुरेश राठौड़ की रिपोर्ट।
महाभारत पर बाबा बजाजनाथ की नगरी में रिष्णा आस्था का जनसैलाब
हजारों की संख्या में भक्तों ने साजे बाबा बजाजनाथ के दर्शन किए
आगर मालवा 8 मार्च-महाशिवरात्रि के पर्व पर आज बाबा बैजनाथ की नगरी में आस्था का जन सैलाब, हजारों की संख्या में भक्तों ने साजे बाबा बैजनाथ के दर्शन किये।
कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विनोद कुमार सिंह ने गर्भ गृह में बाबा बैजनाथ का विधि-विधान से अभिषेक पूजन किया। बाबा बैजनाथ के दर्शन के लिए सुबह-सुबह ही जिले और आसपास के जिलों से भक्तगण पहुंच कर लंबी-लंबी कतारों में लग जाते हैं। क़ुर्बाती भगत भगत बाबा बजाजनाथ के जयकारों द्वारा पूरा मंदिर मठ गुंजायमान आ रहे हैं। हर कोई बाबा बैजनाथ की भक्ति में डूबा हुआ नजर आया।
प्रशासन एवं पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्था जारी है
, जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं को बाबा बजाजनाथ के दर्शन की सुविधा मिलती है। अनुविभागीय अधिकारी साझीत बेरवा, स्पेशलिटी मोतीलाल कुशवाह सहित अन्य अधिकारियों ने पूरे समय मंदिर निर्माण में प्रवेश व्यवस्था का आकलन किया।