सपने देखो और पूरा करने के लिए मेहनत करो।
सफलता के लिए त्याग करना पड़ेगा
कुछ भी बनो लेकिन मदद और करुणा का भाव रखना
बड़ौद-शासकीय नवीन हाईस्कूल बापचा बडौद में छात्र छात्राओं के आगामी भविष्य की राह चुनने में सहयोग हेतु एक करियर मार्गदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिले के करियर काउंसलर, सीसीएलई और उमंग कार्यक्रम के जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर ब्रजमोहन चौबे और विशेष अतिथि शाला के पूर्व प्राचार्य और वरिष्ठ मार्गदर्शक संतोष जैन , बैंक ऑफ इंडिया बापचा मैनेजर कनिष्क पाटीदार तथा सह मैनेजर नवीन सांवरिया थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्था प्रभारी प्राचार्य कैलाश भावसार ने की। भावना पंवार ने सरस्वती वंदना तथा सुबिता और तुलसी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुवे करियर की विभिन्न शाखाओं की जानकारी देते हुवे कैसे वहां तक पहुंच सकते हैं। सपने देखो और उन्हें पूरा करने के लिए कड़ी मेहनत करो। पाटीदार ने उज्ज्वल ने आगामी परीक्षा में सफलता की शुभकामना प्रेषित की। संतोष जैन ने जीवन के मार्ग में आगे बढ़ते समय नकारात्मक प्रभावों से बचने की सलाह दी और कहा कि उत्तम करियर बनाने के लिए त्याग करना पड़ेगा तभी सफलता मिलेगी। आभार व्यक्त करते हुवे संस्था प्राचार्य ने बच्चों से कहा कि करियर कुछ भी चुनो लेकिन मादा, करुणा का भाव सदैव मन में रखना। संस्था के शिक्षक विष्णु परिहार का जन्मदिवस भी अतिथियों स्टॉफ के शिक्षकों रणजीत पहाड़िया, सुनील कुमार जोशी, तृप्ति श्रृंगी, दशरथ सिंह परिहार, नितेश शर्मा, भागचंद जैन, रमेश सिसोदिया, रेखा प्रजापति, रामकन्या परिहार, संतोष व्यास, और बच्चों ने मनाया। कार्यक्रम का संचालन विष्णु परिहार ने किया।