संवाद दाता दिनेश सोलंकी
जावर तहसील ग्राम गुराडिया वर्मा के जंगल कातला रोड पर अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की जा रही लकड़ी माफियाओं को नहीं किसी का भय सैकड़ो पेड़ों की कटाई हो चुकी हैं सूत्रों के मुताबिक आज भी पेड़ो की कटाई चल रही है जब संवाद दाता ने फॉरेस्ट ऑफिसर से फोन पर चरचा की तो उन्होने कहा कि यह क्षेत्र राजस्व विभाग के अंदर आता है हमारी टीम तहसील कार्यालय पहुंची और जब तहसीलदार अविनाश सोनानिया से चर्चा की तो उन्होने कहा कि हमें भी आप लोगों के माध्यम से पता चला है हम इस पर टीम भेजकर कार्यवाही करवाएंगे आखिर लकड़ी माफियाओं को किसका संरक्षण मिल रहा है जो बेखौफ पेड़ो की कटाई कर रहे हैं