सुवासरा कौशल विकास कार्यक्रम में 58 लाख रुपए का हुआ भ्रष्टाचार

सुवासरा कौशल विकास कार्यक्रम में 58 लाख रुपए का हुआ भ्रष्टाचार

__________________

सुवासरा नगर परिषद में कोशाल विकास कार्यक्रम के तहत घुमक्कड़ व अर्धघुमक्कड़ के दायरे में आने व्यक्तियों के लिए शासन द्वारा 65 लाख रुपए की राशि नगर परिषद को उपलब्ध हुई थी। जिसके कार्य आदेश दिनांक 14 दिसंबर 2022 को नगर परिषद द्वारा जारी किए गए थे। लेकिन तथाकथित लोगो को प्रमाणपत्र दे कर 58 लाख रुपए का भुगतान कर शासन के रूपयो का दुरुपयोग कर भारी भ्रष्टाचार किया गया हे । यह शंका नगर परिषद के पार्षदों ने जाहिर की ।

और यह आरोप भी नगर परिषद के सीएमओ पर लगाया की 19 फरवरी 2024 को वार्ड 14 की पार्षद ने लिखित में जानकारी मांगी गई लेकिन जानकारी अभी तक जिम्मेदारों द्वारा नही दी गई जिससे यह प्रतीत होता हैं की कही न कही शासन के रूपयो का दुरुपयोग हुआ है यह आरोप वार्ड 14 के प्रतिनिधि संदीप वर्मा रोडमल दायमा द्वारा लगाए गए।