तहसीलदार नेहा वर्मा और डबल ए ओ अधिकारी का तिलक व साफा माला पहनाकर किया की विदाई*

झालावाड़ जिले के उपखंड क्षेत्र मनोहरथाना के तहसील कार्यालय में तहसीलदार नेहा वर्मा रामगंजमंडी और प्रशासनिक अधिकारी रामेश्वर बेरवा का बकानी स्थानांतरण होने पर विदाई समारोह सभी स्टाफ ने साफा पहनकर दी विदाई
समारोह जिसमें नायब तहसीलदार मोहनलाल पंकज, ऑफिस कानूगो राधेश्याम लववंशी टी आर ए राजेश लोधा कनिष्ठ सहायक जगदीश लोधा पियूष अग्रवाल व समस्त सभी फिल्ड कानूगो साहेबान व समस्त पटवारी साहब विदाई समारोह में उपस्थित रहे व अपनी अपनी जानकारी देते हुए बताया की एक तरह से तो सभी अधिकारियों के ट्रांसफर होते आए हैं इसी तरह अधिकारियों के भी ट्रांसफर हुए हैं वहीं दुख भी जताया कि इतने समय से साथ रहे हैं और बिछड़ने का दुख भी हो रहा है
इस विदाई समारोह में उपस्थित रहे हेमसिंह, गोपाल प्रजापत, रमेश मेवाड़ा, पूनम होमगार्ड, घासी लाल गाडरी, दिलीप कुमार ड्राईवर, गोकुल साहू, मंजू बाई राधा लोधा इत्यादि मौजूद रहे।