राजे ने किया भाई को याद कहा-दादा भले ही कांग्रेस में थे,लेकिन उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में बड़ी मदद की

झालावाड़ सिटी रेल्वे स्टेशन नवीनीकरण शिलान्यास के अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे भावुक हो गई।उन्होंने अपने बड़े भाई स्व.माधव राव सिंधिया को याद किया।उन्होंने कहा कि दादा भले ही कांग्रेस में थे,लेकिन उन्होंने झालावाड़ में रेल का सपना साकार करने में मेरी बड़ी मदद की।पर अफ़सोस आज वे हमारे बीच नहीं है।वे होते झालावाड़ में रेल सेवा देख बहुत खुश होते।इस अवसर पर झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।
श्रीमती राजे ने कहा कि जब मैं पहली बार 1989 में झालावाड़ आई,तब यहां रेल सेवा नहीं थी।मेरे भाई माधव राव सिंधिया रेल मंत्री रह चुके थे।मैंने उनसे इस बारे में बात की तो वह हंसे और बोले कि यह यात्री बस चलाने जैसा काम नहीं है, इसमें काफी वक्त लगता है,लेकिन मुझे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में उन्होनें भरपूर मदद की।उन्होंने भरे मन से कहा कि दादा ने झालावाड़ में ट्रेन लाने के जो प्रयास किए,वो तब रंग लाये,जब वे इस दुनिया में नहीं रहे।काश वो होते तो कितना खुश हुए।
श्रीमती राजे ने रामगंजमंडी भोपाल परियोजना और झालावाड़-आगर-उज्जैन रेल लाइन के फ़ाइनल सर्वे के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का आभार व्यक्त किया।पूर्व सीएम ने कहा कि आज झालवाड़ में सड़क,रेल और हवाई मार्गों की सुविधा है।एयरपोर्ट भी तैयार है।इसके अलावा मिनी सचिवालय,मेडिकल कॉलेज,थर्मल प्लांट,खेल संकुल,राजगढ़ परियोजना,गागरीन परियोजना,परवन सिंचाई परियोजना,भँवरा सा डेम,पाटन में गोमती सागर निर्माण,आहू और चवली नदी को जोड़ने का काम,काली सिंध पुलिया,सिटी फ़ॉरलेन,मेडिकल कोलेज में न्यू इमरजेंसी सेवा,इंजीनीयरिंग कॉलेज,होर्टिकल्चर कॉलेज,लॉ कॉलेज,पोलोटेक्निकल कॉलेज, चारों विधान सभा में डिग्री कॉलेज,इंडोर स्टेडियम,सेटेलाइट हॉस्पिटल,बकानी,सुनेल और असनावर में तहसील,केन्सर हॉस्पिटल,एयरपोर्ट,विज्ञान पार्क,हर्बल गार्डन,झालावाड़,मुकुंदरा हिल्स टाइगर रिज़र्व टाइगर जैसे विकास कार्यों की वजह से झालावाड़ का नाम है।उन्होंने किडनी ट्रांसप्लांट के लिए झालावाड़ मेडिकल कॉलेज की टीम का आभार व्यक्त किया।
ये थे मौजूद-
क्षेत्रीय रेल्वे सलाहकार समिति के सदस्य धीरज गुप्ता,आरपीएससी के पूर्व अध्यक्ष श्याम शर्मा,विधायक कालू मेघवाल,गोविंद रानीपुरिया,कँवरलाल मीणा,पूर्व विधायक नरेंद्र नागर,छगन माहुर।