गाय के बछड़े को लेकर दो परिवारों में हुआ विवाद

संवाद दाता दिनेश सोलंकी

आष्टा पार्वती थाना अंतर्गत ग्राम खडी हाट निवासी एक महिला कुंता बाई पति लाडसिंह मालवीय के लड़के घनस्याम मालवीय ने पार्वती थाना मे रिपोर्टर दर्ज कराई की 21/02/2024को सुबह करीब 08.30बजे मेहरवान सिंह की गाय का बछड़ा तो मैने मेहरबान सिंह के भतीजे निलेश को बोला की तुम अपनी केडी (गाय के बछड़े ) को बांध कर रखा करो इतने में मेहरबान और कैलाश आ गए और तीनों ने मां बहन की गंदी गंदी गालियां दी जब मेरे लड़के घनस्याम और एवं रोहित ने जब गाली देने मना किया तो मेरे लडको के साथ मारपीट करने लगे और जब मेरा लड़का थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने को जाने लगा तो उन लोगों ने हम पर पत्थरों से हमला कर दिया और लकड़ियों से भी हम पर हमला किया जिसमें मुझे पेट में चोट लगी और मेरे लड़के घनस्याम को कंधे और पैर में चोट आई है जैसे तैसे हम लोग थाने तक पहुंच गए और पुलिस ने उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है