दैनिक व्यास टाइम्स
सुसनेर
राजेश माली रिपोर्ट
सुसनेर। स्थानीय वार्ड क्रमांक 10 में स्थित हरीनगर कॉलोनी में संचालित एंबियंस पब्लिक स्कूल में एक माह पूर्व वार्षिक खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसका पुरूस्कार वितरण समारोह 19 फ़रवरी को किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में बच्चों के द्वारा डांस की प्रस्तुति दी गई उसके बाद पुरूस्कार वितरित किए गए जिसमे कक्षा सज्जा प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कक्षा 4th ने प्राप्त किया और भी कई प्रतियोगिताए आयोजित की गई थीं जैसे दौड़,चेयर रेस,बलून फूलाव तथा अन्य सभी प्रतियोगिताओं के पुरस्कार दिए गए तो वहीं स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं को भी श्रेष्ठ कार्य हेतु पुरुस्कृत किया गया जिसमें बच्चों की वोटिंग के चयन के आधार पर बेस्ट टीचर का पुरस्कार फलक मंसूरी को मिला तो स्कूल में सर्वाधिक उपस्थित रहने का पुरस्कार शालू भिलाला ने प्राप्त किया एवं वही बच्चों में लेटर राइटिंग कोंपीटीशन में सागर शैलेंद्र ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, हैंड एंड फूट गेम कोंपीटीशन में छात्रा आफरीन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया,बलून कोंपीटीशन में नर्सरी से छात्र सरफराज तो वही यूकेजी से छात्र पवन प्रथम रहे चेयर रेस कोंपीटीशन में नर्सरी से भैया युवराज सोलंकी एलकेजी यूकेजी से भैया फैज पहली से नैना दूसरी से भैया रिहान तीसरी से मोहित चौथी से प्रतिज्ञा पांचवी से भाग्यश्री तो वही 6,7,8 से अनीशा प्रथम रही ऐसे ही अन्य प्रतियोगिताओं में प्रथम रहे उन सभी स्कूली बच्चों को पुरस्कार दिए गए कार्यक्रम का संचालन स्कूल के शिक्षक राजेश झालोरा द्वारा किया गया कार्यक्रम स्कूल के संचालक महेंद्र मीणा के आथित्य में हुआ इस अवसर पर विद्यालय की प्रिंसीपल शबनम मंसूरी, शिक्षिका दुर्गा जोशी, कविता चौहान,माया बिल्लौर, शालू भिलाला, फलक मंसूरी, शिक्षक राजेश झालोरा, राहुल चंदेल एवं समस्त छात्र, छात्रा उपस्थित रहे।
चित्र : सुसनेर के स्कूल में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रस्तुति देती छात्रा।