अचानक कुत्ता घुसने से बाइक सवार एक महिला व पुरुष घायल! पत्रकार -विष्णु प्रसाद व्यास टाइम्स -चौमहला

अचानक कुत्ता घुसने से बाइक सवार एक महिला व पुरुष घायल!

पत्रकार -विष्णु प्रसाद
व्यास टाइम्स -चौमहला

झालावाड़ जिले के चौमहला उन्हेल मार्ग से गुजर रही बाइक में अचानक कुत्ता घुसने से बाइक सवार एक महिला वह पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार डग निवासी गड्डी बाई वह दिलीप लाल डग से चौमहला होकर मध्य प्रदेश के विक्रमगढ़ आलोट की ओर अपने किसी रिश्तेदार के यहा किसी निजी कार्यक्रम में जा रहे थे। तभी चौमहला उन्हेल मार्ग पर बाइक में अचानक कुत्ता घुस जाने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में गुड्डी बाई के सर में चोट आई वह दिलीप लाल के मुंह हाथ और पैर में चोट आई दोनों को उन्हेल 108 एंबुलेंस की मदद से सीएचसी लाया गया जहां प्राथमिक उपचार किया गया।*