विकसीत भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ मंगलवार से* *तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक आयुक्त ने दिये निर्देश*

*विकसीत भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ मंगलवार से*
*तैयारियों को लेकर ली समीक्षा बैठक आयुक्त ने दिये निर्देश*
देवास। 6 से 11 फरवरी तक आयोजित होने वाली विकसीत भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण का शुभारंभ 6 फरवरी मंगलवार से होगा। विकसीत भारत संकल्प यात्रा के द्वितीय चरण के आयोजन मे निगम द्वारा किये जाने वाले कार्यो की समीक्षा आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा नोडल अधिकारी देवबाला पिपलोनिया, सहायक नोडल इंदुप्रभा भारती, सौरभ त्रिपाठी के साथ संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिये गए। यात्रा मे निगम द्वारा प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओ के शिविर लगाऐ जावेगें। आयुक्त ने इस हेतु संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों की ड्युटी लगाई जाकर उन्हें प्रथक प्रथक जिम्मेदारी सौंपी है। आयुक्त ने बैठक के दौरान संकल्प यात्रा मे विभिन्न विभागों से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर संबंधित अधिकारियों से समन्वय बनाकर अपने अपने विभाग से संबंधित योजनाओं के शिविर लगवाये जाने के निर्देश दिये। शिविर स्थलो व आस पास के क्षेत्रो मे विशेष रूप से साफ सफाई, पीने के पानी व प्रकाश व्यवस्था किये जाने के भी निर्देश दिये।