सुवासरा- नगर के चर्चित 102 प्लॉट वाली करोड़ों की शासकीय जमीन पर राजस्व विभाग ने सोमवार को सुबह 6 बजे बुल्डोजर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया

सुवासरा- नगर के चर्चित 102 प्लॉट वाली करोड़ों की शासकीय जमीन पर राजस्व विभाग ने सोमवार को सुबह 6 बजे बुल्डोजर कार्यवाही कर अतिक्रमण हटाया। सोमवार को नगरवासियों की नींद बस स्टेंड क्षेत्र में चल रही पांच जेसीबी मशीनों की कार्यवाही से खुल गई। कोई कुछ समझ पाता इससे पहले राजस्व विभाग ने पुलिस बल और नगर परिषद के अमले के साथ मिलकर सर्वे न. 918/1/2 की शासकीय जमीन पर बने पिल्लरो को जमींदोज कर दिया। प्रशासन की अलसुबह हुई इस कार्यवाही की भनक किसी को नही लगी। जैसे जैसे उजाला होता गया शहर जागता गया तब तक प्रशासन ने अपना काम पूरा कर दिया। सुबह 6 बजे शुरू हुई अतिक्रमण हटाओ मुहिम 9 बजे तक चली। तीन घंटे की इस कार्यवाही में सीतामऊ एस डी एम शिवानी गर्ग, तहसीलदार मोहित सिनम, सी एम ओ संजय सिंह राठौर, पटवारी शुभम जैन, थाना प्रभारी रामुंडा कटारा, निरीक्षक शिवांशु मालवीय सहित चार थाना क्षेत्रों का पुलिस बल मौजूद था।
प्रशासन की इस कार्यवाही पर 102 प्लॉट पर अपना अधिकार जताने वाले मोहनलाल जैन ने कहा की 65 साल पहले शासन ने नगर के 102 लोगो को मुनादी के द्वारा पट्टे वितरित किए थे। जिसका राजस्व विभाग में हस्तलिखित रिकॉर्ड दर्ज हे। राजस्व विभाग को सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध करवाए गए। उसके बाद भी हमे भूमाफिया बताकर कार्यवाही कर दी। हम सभी इस मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राजस्व विभाग के अनुसार 102 प्लॉट वाली शासकीय जमीन पर अपना अधिकार जताने वाले शासन को पर्याप्त दस्तावेज और जानकारी उपलब्ध नहीं करा पाए।इसलिए शासन ने वैधानिक कार्यवाही की।

*यह हे पूरा मामला*
नगर के बस स्टैंड क्षेत्र एवं मीणा मोहल्ले के समीप स्थित भूमि सर्वे नंबर 918 व 918/111 के पट्टों की नीलामी नवम्बर-1958 में हुई थी। इस नीलामी में 102 लोगो को पट्टो का वितरण किया गया था। वितरित हुए इन पट्टो का कब्जा पट्टाधारियों को नही मिल पाया है। मामले में सुप्रीम कोर्ट ने भी पट्टाधारियों के हक़ में फैसला दिया था। इसके बाद भी शासन- प्रशासन इन्हें पट्टे नहीं दिलवा पाया। 65 साल से न्याय के लिए शासन- प्रशासन के कार्यालयों में दर-दर भटक रहे इन 102 पट्टाधारियों को शासन ने सोमवार को बेदखल कर दिया।
*ये कहते हे जिम्मेदार*
बस स्टेंड को शासकीय जमीन को भूमाफियाओं से मुक्त करवाया हे। ये लोग वहां दुकानें बनाने के प्रयास में थे। इन्हे नोटिस भी जारी किया था। पिछले छः माह से मेरी कोर्ट में अतिक्रमण का मामला चल रहा था। नवंबर में 15 दिन में अतिक्रमण हटाने का भी नोटिस जारी किया था। जनवरी में अंतिम नोटिस दिया था। लेकिन 102 पट्टाधारियो द्वारा कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं करवाए गए। केवल मौखिक जानकारी दी गई। जिसके बाद हमने वैधानिक कार्यवाही की ।
मोहित सिनम
प्रभारी तहसीलदार सुवासरा
नगर में सुबह हुई अतिक्रमण हटाने की घटना के बाद नगर परिषद के भाजपा सभापति राकेश सोनी की एक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हुई। जिसमे लिखा था
*हे ईश्वर उसने हमे अपनी ताकत दिखाई, तू उसे अपनी ताकत दिखा देना।* *102/226*
नगर में इस पोस्ट को लेकर चर्चा हो रही। जिसमे इस पोस्ट को क्षेत्रीय विधायक हरदीपसिंह डंग से जोड़कर देखा जा रहा है।