स्किटिज सोनी ने साइकल से अयोध्या जाने का संकल्प लिया
ब्यावरा।। क्षितिज सोनी के कोरोना काल यात्रा में प्रारंभ की पहली यात्रा श्री नाथजी 310 किमी दूसरी यात्रा डोम 700 की मि तीसरी यात्रा अयोध्या धाम जाने का संकल्प लिया क्षितिज हर रोज 100 किमी साइकल यात्रा नामली जिले से अयोध्या धाम के लिए यात्रा शुरू
विठ्ठल वाटिका ब्यावरा में श्रीतिज सोनी के भावी स्वागत समारोह के मुख्य अतिथि, स्वतंत्र राज्य मंत्री मध्य प्रदेश, शायना नारायण सिंह द्वारा दीप सम्मान कर नामली से अयोध्या जाने वाले क्षितिज सोनी के मंत्री जी और इष्ट मित्र एवं स्वर्ण समाज संगठन के संस्थापक, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के कार्यकर्ता व महासभा के वरिष्ठ जनों द्वारा शाल श्रीफल मॅनालिक वैलेंस का स्वागत किया गया,
राज्य मंत्री नारायण सिंह रेकर का शाल श्रीफल राम मंदिर प्रतिमा दर्शन कर क्षितिज विकास रामनिवास जड़तिया का स्वागत किया गया।
क्षितिज सोनी ने आज अयोध्या में रामलाल के दर्शन किए