बड़ौद तहसील के ग्राम फूलखेड़ी में हुआ श्री रामलला मंदिर का भूमि पूजन।

बड़ौद तहसील के ग्राम फूलखेड़ी में श्री रामलला मंदिर का हुआ भूमिपूजन

आगर मालवा से-सुरेश राठौर की रिपोर्ट
बड़ौद- बड़ौद तहसील के ग्राम फूलखेड़ी में हुआ श्री रामलला मंदिर का भूमि पूजन,ग्राम फूलखेड़ी में मंदिर नहीं था ग्रामवासीयों द्वारा बताया गया कि पिछले कई वर्षों से जब भी गांव वाले मंदिर के भूमि पूजन की तैयारी करते तो गांव में कुछ ना कुछ अपशगुन हो जाता था कई वर्षों से ग्राम वासियों ने मंदिर निर्माण के लिए प्रयास किया लेकिन अपशगुन के कारण मंदिर का भूमि पूजन नहीं हो पाया। गुरुदेव ताराचंद जी शास्त्री टाखला के मार्गदर्शन में श्री राम मंदिर का भूमि पूजन सफल हुआ। ग्रामवासियों में खुशी की लहर छा गई,ग्राम में श्री राम मंदिर निर्माण युवाओं की एक समिति बनी जिसके द्वारा मंदिर के निर्माण कार्य में सहयोग प्रदान किया जाएगा,भूमि पूजन में गांव के बड़े बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया, गांव के ठाकुर साहब श्री महेंद्रसिंह डोड के कर कमलों द्वारा एवं गुरुदेव श्री ताराचंद जी शास्त्री के मार्गदर्शन में भूमि पूजन सफल हुआ। इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री महेंद्रसिंह जोधा धरोला,श्री शंभूसिंह परिहार ढाबला (विश्व हिंदू परिषद जिला मठ मंदिर प्रमुख),श्री भूपेंद्रसिंह परिहार झलारा खेड़ा (धर्म जागरण जिला सहसंयोजक), श्री विक्रमसिंह आंजना कडवाला, श्री सुरेश राठौर कडवाला उपस्थित थें,श्री राम लला मंदिर निर्माण समिति सदस्य-महिपालसिंह,गोविन्दसिंह,गुलाबसिंह,धर्मेंद्र सिंह,भुपेंद्रसिंह,यशपाल सिंह, मनोहरसिंह,बंटी सिंह,प्रेमसिंह,लकीराजसिंह,सोहनसिंह,शिवराजसिंह,राजेंद्रसिंह,बलरामसिंह उपस्थित थे।