बडौद-मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद जिला आगर मालवा विकास खंड बडौद सेक्टर-1 की नवांकुर संस्था महुदिया बडौद द्वारा दिनांक 27/07/2025 रविवार को ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति एवं स्व सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से मुख्यमंत्री जन अभियान परिषद के अध्यक्ष डाॅ. मोहन यादव के निर्देशन में 24 जुलाई से 28 जुलाई तक पांच दिवसीय नवांकुर सखी हरियाली यात्रा शुरू की गई, जिसके तहत गांव किशनकोट में नवांकुर सखी हरियाली यात्रा निकाली गई। बड़ी संख्या में अपने घर से कलश लेकर श्री कृष्ण गोपी गिरजाघर में एकत्रित हुई जिसमें प्रमुख अथितियो द्वारा गोमाता की पूजा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया अथितियो का परिचय स्वागत गो सेवक हरीशसिंह परिहार, गो सेवक राकेश सिंह परिहार ने किया
। सूर्यवंशी, शर्मा श्री राहुल, की गरिमामयी उपस्थिति रही। मुख्य वक्ता गोस्वामी ने बताया कि नवंकुर सखी – हरियाली यात्रा का उद्देश्य माता के उद्देश्यों में हरियाली के प्रति जागरूकता लाना है हर घर बेलपत्र के पौधे लगाए गए और अपने घर में मांगलिक कार्य जन्मदिन, विवाह महोत्सव, पुण्य तिथि आदि अवसरों पर अधिक से अधिक पौधारोपण करने के लिए प्रेरित किया गया।
डॉ. विक्रमसिंह ने कहा कि गोपालन और आज गाय की स्थिति किस प्रकार की बनी हुई है? पूरे गांव में कलश और पौधे लेकर गांव के समुद्र तट पर स्थित शिव मंदिर में कलश यात्रा निकाली गई, सभी माता-पिता की प्रतिमाओं को केले का फल और प्रसादी वितरण किया गया, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति किशन कोट द्वारा भव्य संस्था और सहयोग के लिए ग्राम निवासियों का स्वागत किया गया।